15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छलका पुल का संपर्क पथ क्षतिग्रस्त

बारिश में खोखला हो चुके सपही नदी के छलका पुल का संपर्क पथ मंगलवार को बड़े वाहनों के परिचालन से क्षतिग्रस्त हो गया.

प्रतिनिधि, पिपरवार : बारिश में खोखला हो चुके सपही नदी के छलका पुल का संपर्क पथ मंगलवार को बड़े वाहनों के परिचालन से क्षतिग्रस्त हो गया. राय कोलियरी दिशा में संपर्क पथ का ढलाई में दरारें आकर धंस गया. जब स्थानीय लोगों को इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने अनहोनी को टालने के उद्देश्य से पुल के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी. जानकारी के अनुसार पिछले दिनों लगातार हुई बारिश की वजह से सपही नदी में बढ़े जलस्तर ने संपर्क पथ के बेस को खंगाल दिया था. इसके बाद प्रबंधन ने बोरियों में बालू भरकर संपर्क पथ को छोटे वाहनों के आवागमन के अनुकूल बना दिया था. पर, बाद में इस पुल से छोटे वाहनों के साथ स्कूल व शिफ्ट बसें भी आने-जाने लगीं. इससे संपर्क पथ का सरफेस क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व प्रबंधन ने छलका पुल की मरम्मत कराया था. पर, संपर्क पथ की ढुलाई में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया. लोगों का कहना है कि छलका पुल से ही यहां के लोग आवागमन करने में अपने को असुरक्षित महसुस करते हैं. लोगों ने प्रबंधन से पुल मरम्मत में अनियमितता की जांच कराने और अतिशीघ्र संपर्क पथ का निर्माण कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें