Weather Forecast: उत्तर भारत के कई राज्यों में आफत की बरसात हो रही है. राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी तक पानी पानी है. मौसम विभाग ने आज (Aaj Ka Mausam) भी दिल्ली, यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब समेत कई और राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. आसमान से बरस रही बारिश की बूंदे पहाड़ी राज्यों के लिए आफत की बरसात बनी हुई है. नदियां उफान पर हैं. कई इलाकों में लैंडस्लाइड भी हुई है. आइए जानते हैं कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम.
दिल्ली में बारिश की संभावना
दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो रहा है. बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कें नदियों में तब्दील हो गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज यानी बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. दिल्ली के आसमान में बादलों का डेरा है. दिल्ली एनसीआर में आज झमाझम बारिश हो सकती है.
यूपी में बरसेंगे बदरा
दिल्ली के साथ साथ यूपी के कई जिलों में भी जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार को यूपी के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में जोरदार बारिश हो सकती है. यूपी के आसमान में भी बादलों का डेरा है. मौसम विभाग ने लखनऊ, गोरखपुर, गाजियाबाद, मेरठ, बस्ती, देवरिया, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच,रामपुर, संत कबीरनगर, गोंडा,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, हापुड़, बिजनौर,अमरोहा, श्रावस्ती समेत 2 से ज्यादा जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में अति भारी बारिश की संभावना
राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम केंद्र जयपुर ने कहा है कि 13 से 14 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम केंद्र ने कहा है कि कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की भी प्रबल संभावना है. वहीं, 15 से 16 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
हिमाचल में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 213 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण 213 सड़कें बंद हो गई हैं. स्थानीय मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले सोमवार शाम से नैना देवी में सबसे अधिक 96.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई, इसके बाद धर्मशाला में 25 मिमी, कंडाघाट में 10.4 मिमी और काहू में 9.2 मिमी बारिश दर्ज हुई. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि शिमला में 89 सड़कें, सिरमौर में 42, मंडी में 37, कुल्लू में 26, कांगड़ा में छह, चंबा में पांच तथा किन्नौर और लाहौल एवं स्पीति में चार-चार सड़कें बंद हैं.
केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश
केरल के कई हिस्सों में मंगलवार को मेघ गर्जन के साथ रुक-रुक कर भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग यहां आज भी बारिश का अंदेशा जताया है. दो जिलों में अत्याधिक बारिश का भी विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को एर्नाकुलम और त्रिशूर में वहीं, गुरुवार को इडुक्की में अत्याधिक बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के साथ तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पथनमथिट्टा में तेज हवा भी चल सकती है.
आज कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल, आंतरिक तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण कर्नाटक, दक्षिण में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
Kolkata Doctor Case: जूनियर डॉक्टर मामले में मुख्य सचिव और DGP को नोटिस, देखें वीडियो