साहिबगंज. गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को गंगा खतरे के निशान 27.25 सेमी से ऊपर 27.83 सेमी पहुंच गया, जबकि बुधवार को 27.93 सेमी तक गंगा का जलस्तर बढने की बात कही गयी है. शहर के निचले टोला कमलटोला, हरिपुर में पानी बढ़ने लगा है. हरिपुर में 15 घर बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. वहीं सदर प्रखंड के दियारा क्षेत्र के दुर्गा स्थान टोला, रामनाथ टोला, टोपरा टोला के लगभग 250 परिवार व 300 मवेशी भी पानी की चपेट में आ गये हैं. प्रति नाव में पांच से छह मवेशी को लेकर शहर के ऊंचे स्थान पर लेकर पाशुपालक पहुंच रहे हैं. इधर रामनाथ टोला के पवन मंडल, मनोज मंडल, नरेश मंडल, रामलाल मंडल ने बताया कि 10 से अधिक घर मिट्टी व बांस के रहने के कारण गिर पड़ा. चचरी से बने घर को नाव से साहिबगंज लाया गया है. रामनाथ टोला में मंगलवार को 8 फीट के अजगर सांप निकल गया, जिससे लोगों के बीच दहशत फैल गया. ग्रामीणों ने सांप को मार डाला. इधर ग्रामीणों ने लाइट व प्लास्टिक देने की मांग की है. साथ ही नाव की व्यवस्था करने की मांग सीओ से की है. इधर, सदर सीओ सह बीडीओ सुबोध कुमार ने शकुंतला सहाय घाट, ओझा टोली घाट का निरीक्षण किया. हरसंभव मदद करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है