13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाधीनता दिवस को लेकर राजेन्द्र स्टेडियम में किया गया पूर्वाभ्यास

सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में लहरायेगा तिरंगा

कटिहार. स्वाधीनता दिवस की तैयारी को लेकर मंगलवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम में डीएम व एसपी ने पूर्वाभ्यास के तहत पैरेड का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों ही पदाधिकारियों ने तिरंगा को सलामी दी तथा पैरेड का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिये. इधर स्वाधीनता दिवस समारोह को लेकर सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, विभिन्न कार्यालयों में तैयारी जोर शोर से चल रही है. जिले का मुख्य कार्यक्रम राजेंद्र स्टेडियम में होगा. मुख्य कार्यक्रम में इस बार भी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री राष्ट्रध्वज फहरायेंगे. आजादी के 77वीं सालगिरह व 78 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर माल्यार्पण एवं झंडोतोलन को लेकर समय निर्धारित किया गया. इस बार स्वतंत्रता दिवस को लेकर खास तैयारी की गयी है. उल्लेखनीय है कि आजादी की 77 वीं सालगिरह मनाया जा रहा है. सरकार के दिशा निर्देश पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. यानी जश्न-ए-आजादी को लेकर तरह तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही है. लोगों में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में लहरायेगा तिरंगा

राजेंद्र स्टेडियम में झंडोत्तोलन के बाद समाहरणालय परिसर में डीएम झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद विकास भवन, जिला परिषद, अनुमंडल कार्यालय, पुलिस लाइन, केंद्रीय विद्यालय, नगर निगम कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रध्वज फहराने का कार्यक्रम है. स्वाधीनता दिवस को लेकर सरकारी और गैर सरकारी सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में तैयारी जोर शोर से चल रही है. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मुख्य कार्यक्रम के मौके पर स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास भी कराया जा रहा है. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने पूर्वाभ्यास के दौरान परेड का निरीक्षण किया तथा झंडोत्तोलन को सलामी दी. साथ ही सभी विद्यालयों में स्वाधीनता दिवस पर झंडोतोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें