22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा से बचाव को लेकर अब जिले के दिव्यांग बच्चे भी होंगे प्रशिक्षित

जिले के दिव्यांग बच्चों को आपदा से बचाव को लेकर ट्रेंड किया जायेगा. इसके लिए जिले में कार्यरत सभी साधन शिक्षकों को पटना में ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की गयी है.

समस्तीपुर : जिले के दिव्यांग बच्चों को आपदा से बचाव को लेकर ट्रेंड किया जायेगा. इसके लिए जिले में कार्यरत सभी साधन शिक्षकों को पटना में ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की गयी है. इस ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए जिले में कार्यरत सभी दिव्यांग शिक्षक, साधन शिक्षक पटना स्थित दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान पहुंचे. जहां तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में शामिल हुए. डीपीओ ने कहा कि समस्तीपुर भूंकप प्रभावित जिला है. यहां बाढ़, सुखाड़, वज्रपात, अगलगी आदि आपदाएं आती रहती है. इसे ध्यान में रखते हुए दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा, क्योंकि ये दिव्यांग बच्चों में कोई बोल नहीं सकता, तो कोई सून नहीं सकता, कोई देख नहीं सकता. इसमें कई ऐसे दिव्यांग बच्चे है, जो शारीरिक रूप से चल फिर नहीं सकते. सरकार की मंशा है कि ऐसे बच्चों को आपदाओं से बचाव को लेकर विशेष ट्रेनिंग दें, ताकि आपदा के दौरान वे अपना बचाव कर सके. जिले के सभी साधन व संसाधन शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए पटना रवाना किया गया है. जहां वे तीन दिनों की ट्रेनिंग लेने के बाद लौटेंगे. ये ट्रेंड साधन शिक्षक जिले में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए योजना तैयार करेंगे.

65 से 95 प्रतिशत अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगी छात्रवृति

समस्तीपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड के इंटर 2024 के उत्तीर्ण तीनों संकायों के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति मिलेगी. पहली बार ऐसा हुआ है जब इतनी संख्या में बिहार बोर्ड के विद्यार्थी छात्रवृति में शामिल होंगे. इसमें सामान्य वर्ग के साथ हर कोटि के विद्यार्थी शामिल है. इसकी सूची जारी कर दी गई है. अब ऑनलाइन आवेदन करना है. मालूम हो कि इसमें इंटरमीडिएट के 65 फीसदी से 95 प्रतिशत तक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है. इस बार इस राष्ट्रीय छात्रवृत्ति का फायदा विज्ञान के साथ ही कला और वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं को होगा.

14 नये सदस्य के तौर पर शिक्षकों व शोधार्थियों ने की सदस्यता ग्रहण

दलसिंहसराय : आरबी काॅलेज दलसिंहसराय के सभागार में इतिहास संकलन समिति उत्तर बिहार के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत इतिहास संकलन समिति के उपाध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय झा की अध्यक्षता में ललित नारायण विश्वविद्यालय-जिला बैठक सह सदस्यता बैठक की गई. इसमें क्षेत्र संगठन मंत्री, उत्तर-पूर्व क्षेत्र बिहार-झारखण्ड प्रांत डॉ. सुरेश पाण्डेय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. डा. प्रशांत अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख मौजूद थे. इस दौरान 14 नये सदस्यों के तौर पर शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने सदस्यता ग्रहण की. इसमें डा विमल कुमार, डा प्रतिभा पटेल, डा धीरज कुमार पाण्डेय, डा भोला झा, डा अविनाश कुमार प्रसाद, डा राज कुमार, डा संजीव कुमार, प्रशांत कुमार, सतीश कुमार, दीक्षिता कुमारी, अंकित मिश्र, नीतीश कुमार, रिंकी कुमारी और पूजा कुमारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें