संवाददाता, पटना राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि दरभंगा एम्स का निर्माण बरसात के बाद शुरू हो जायेगा. इसके लिए बची हुई जरूरी जमीन 37 एकड़ का ट्रांसफर इसी महीने हो जायेगा. इससे पहले सोमवार को 150 एकड़ जमीन का ट्रांसफर राज्य सरकार ने एम्स प्रशासन को कर दिया है. इस तरह 187 एकड़ जमीन उनको मिल जायेगी. बिहार सरकार इस स्थल को विकसित करके दे रही है. बिहार दूसरा राज्य है जहां दो एम्स हैं. प्रधानमंत्री ने एम्स बिहार को दिया और मुख्यमंत्री ने इसे दरभंगा को दिया. इसलिये दोनों को दरभंगा एम्स के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं. पत्रकारों से बातचीत में सांसद संजय झा ने बताया कि दरभंगा एम्स के डिजाइन में बदलाव किया गया है. उसमें आइआइटी दिल्ली के लोग शामिल हैं. यह नया डिजाइन फाइनल हो जायेगा. यह एम्स गेम चेंजर साबित होगा. इसका लोकेशन अच्छा है. इससे इलाके में बड़ा परिवर्तन होगा. केवल दरभंगा ही नहीं, बल्कि नेपाल सहित उत्तर बिहार के लोगों को इलाज के लिए पटना या दिल्ली नहीं जाना होगा. उनके घर में ही स्वास्थ्य की सुविधा मिल जायेगी. बिजली या पानी का इंतजाम करना है, फोरलेन हाइवे की कनेक्टिविटी देनी थी. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह सभी इंतजाम राज्य सरकार करेगी. गोरखपुर एम्स केवल 100-125 एकड़ में ही है. यहां अधिक जमीन देने का कारण यही है कि यहां इलाज के अधिक इंतजाम होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है