22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने सेल चासनाला कोलियरी के कांटा घर को किया जाम

महिलाओं ने रोका काम

चासनाला न्यू मोतीनगर के ग्रामीणों को समझौते के अनुसार ठेका में बेरोजगारों को काम देने की मांग को लेकर जनता मजदूर संघ महिला मोर्चा के बैनर तले महिलाओं ने मंगलवार को सेल चासनाला कोलियरी के कांटा घर को जाम कर प्रदर्शन किया. उस कारण चासनाला कोल वाशरी का उत्पादन ठप हो गया. उससे रॉ-कोल परिवहन में भारी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. महिला मोर्चा की शाखा अध्यक्ष सविता देवी, सचिव नमिता देवी का कहना है कि सेल प्रबंधन न्यू मोतीनगर के बेरोजगारों को रोजगार देने की बात पर टालमटोल की नीति अपना रही है. कहा कि आंदोलन के बाद प्रबंधन द्वारा बार-बार काम पर रखने का आश्वासन दिया जाता है, जिसके बाद प्रबंधन वादाखिलाफी कर रहा है. इधर, प्रबंधन की ओर से आंदोलनकारियों से कई बार वार्ता करने का प्रयास किया गया, लेकिन वार्ता नहीं हो पायी है. मौके पर मीना देवी, सावित्री देवी, मालती देवी, अजय दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें