संवाददाता,धनबाद.
गत नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर व पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा रेप व उसकी हत्या के विरोध में एसएनएमएमसीएच धनबाद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व मेडिकल छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान दो मिनट का मौन रख मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी. वहीं राज्य आइएमए के अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने कहा कि हम सारे डॉक्टर पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. सरकार जल्द दोषियों को सजा दिलाये. प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने कहा कि हम सभी डॉक्टर होने से पहले इस देश के नागरिक हैं. हमारी बच्चियों के साथ ऐसी घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे. सरकार जल्द न्याय दे. डॉ बीएन गुप्ता जिलाध्यक्ष आइएमए व डॉ सीएस सुमन ने सरकार से फास्ट ट्रैक कोर्ट चलाकर मुजरिम को जल्द सजा देने की मांग की. एसएनएमएमसीएच के जूनियर और रेसिडेंट डॉक्टरों ने अपनी मांगों का मेमोरेंडम जिला आइएमए सेक्रेटरी डॉ राकेश इंदर सिंह को सौंपा. कैंडल मार्च में डॉ ऋषव राणा, डॉ निखिल ड्रोलिया, डॉ रणविजय, डॉ सुमित अग्रवाल, डॉ लोकेश जलन, डॉ गणेश व कई अन्य चिकित्सकों के साथ कई जूनियर और रेसिडेंट डॉक्टर व अस्पताल कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है