वास्तुहारा संग्राम समिति के बैनरतले किया आंदोलन मैथन. डीवीसी के विस्थापितों की मांगों को लेकर वास्तुहारा संग्राम समिति ने मंगलवार को डीवीसी प्रशासनिक भवन मैथन के समक्ष धरना दिया. इस दौरान समिति के अध्यक्ष वासुदेव महतो ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन से वार्ता हुई है. डीवीसी के डीजीएम अनीप पूरेकायस्थ, वरीय प्रबंधन संजीव श्रीवास्तव, पार्थ सार्थी मुखर्जी एवं विस्थापितों के प्रतिनिधि मंडल के बीच वार्ता में डीवीसी प्रबंधन ने 14 अगस्त को कोलकाता मुख्यालय में विस्थापितों की मांगों पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है. वासुदेव महतो ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन से वार्ता में मांगों पर सहमति नहीं बनी तो 15 अगस्त से मैथन प्रशासनिक भवन के समक्ष भूख हड़ताल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है