13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर : निर्माणाधीन सरकारी क्वार्टर के साइट इंचार्ज ने लगायी फांसी

परा जिला का ग्राम मैंकी, थाना गरखा निवासी सुबोध एसएस कंस्ट्रक्शन कंपनी रांची के अधीन काम करता था.

गोविंदपुर प्रखंड परिसर स्थित निर्माणाधीन सरकारी क्वार्टर के साइट इंचार्ज सुबोध कुमार पंडित (24 ) ने पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छपरा जिला का ग्राम मैंकी, थाना गरखा निवासी सुबोध एसएस कंस्ट्रक्शन कंपनी रांची के अधीन काम करता था. उसे गोविंदपुर के क्वार्टर निर्माण कार्य के शुरुआती समय में ही यहां भेजा था. उसके साथ काम करने वालों ने बताया कि रात में खाना खाकर सभी अपने-अपने स्थान पर सो गये थे. सुबह सुबोध के नहीं जगने पर उसके साथी उठाने के लिए गये, तो देखा कि सुबोध फांसी के फंदे से झूल रहा है. उसने आसपास के अपने साथियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद व सब इंस्पेक्टर रविरंजन पांडेय दलबल के साथ पहुंचे. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. घटना की खबर सुनकर पूर्व मुखिया मिहिर कुमार मंडल, मासस नेता लालमोहन महतो, फटिक मंडल आदि घटना स्थल पर पहुंचे. मजदूरों ने बताया कि कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किए जाने से वह परेशान रहता था. नेताओं ने मृतक के परिवार वालों को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की छानबीन कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें