वाहन चेकिंग अभियान के लिए वाहनों की आवश्यकता को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी जर्नादन कुमार ने दो चार पहिया वाहन के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा है. लिखा है कि वाहन की कमी के कारण चेकिंग अभियान में परेशानी होती है. वाहन मिलने पर चेकिंग अभियान तेजी आयेगी. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि वाहन आ जाने पर चेकिंग अभियान को लेकर एक रोस्टर चलाया जायेगा. कुछ दिन पहले तीन एमवीआइ , सात प्रवर्तन अवर निरीक्षकों को हैंड हेल्ड डिवाइस दिया जा चुका है. मशीन का लॉगिंग भी हो गया है.
सर्वर में खराबी से हुई परेशानी
जिला परिवहन कार्यालय भागलपुर में मंगलवार को सर्वर में परेशानी की वजह से ऑनलाइन काम करने में कार्यालय के कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. 12 बजे के करीब सर्वर में परेशानी आयी. जिसके कारण स्मार्ट कार्ड पर आरसी व डीएल नंबर चढ़ाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है