Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य अपने समय के एक काफी ज्ञानी और विद्वान व्यक्तित्व थे. अपने जीवनकाल में इन्होने कई तरह की बातें बताई. कहा जाता है जब कोई भी व्यक्ति इनकी बताई बातों का पालन करता है या फिर इनके बताये मार्ग पर चलता है तो उसे सफल होने से कोई भी रोक नहीं सकता है. आचार्य चाणक्य ने अपने जीवनकाल में कई नीतियों की भी रचना की है. आज इस आर्टिकल में हम आपको चाणक्य नीति में बताई गयी उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको भूलकर भी कभी पैर नहीं लगाना चाहिए. अगर आप इनमें से किसी बह चीज पर पैर लगाते हैं तो आपका जीवन बर्बाद भी हो सकता है. तो चलिए इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
अग्नि या फिर आग
आचार्य चाणक्य के अनुसार एक व्यक्ति को कभी भी अग्नि या फिर आग को पैर से नहीं लगाना चाहिए. अगर आप अग्नि को अपने पैर से लगाते हैं तो आपका पैर जल सकता है. शास्त्रों में भी अग्नि को देवता ही बताया गया है और अगर आप अग्नि को पैर से लगाते हैं तो इससे देवताओं का अपमान होता है.
Also Read: Chanakya Niti: कभी-भी लोगों को नहीं बतानी चाहिए ये तीन बातें
Also Read: Chanakya Niti: इस तरह के लोगों को मरने के बाद नहीं मिलता स्वर्ग, भोगते हैं नर्क
वृद्ध, ब्राह्मण और गुरु
आचार्य चाणक्य के अनुसार एक व्यक्ति को कभी भी ब्राह्मण, बूढ़े अथवा वृद्ध या फिर एक गुरु को पैर नहीं लगाना चाहिए। ये सभी लोग काफी आदरणीय होते हैं और इनके हमेशा समान किया जाना चाहिए. अगर आप इन लोगों को पैर लगाते हैं तो ऐसे में आपको जीवनभर दुख झेलना पड़ता है.
लड़की और छोटे शिशु
चाणक्य नीति के अनुसार एक व्यक्ति को कभी भी किसी लड़की या फिर छोटे शिशु को पैर नहीं लगाना चाहिए. अगर आप इनमें से किसी को भी पैर लगाते हैं तो ऐसे में आप पाप के भागी बन जाते हैं.
गाय
चाणक्य नीति के अनुसार एक गाय को कभी भी पैर से नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना महापाप की श्रेणी में आता है. कई वेदों में यह भी कहा गया है कि जो व्यक्ति गाय को पैर लगाता है या लात मारता है वह पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है.
Also Read: Chanakya Niti: अगर बच्चों के सामने किया यह काम तो होगा बड़ा नुकसान, आप भी जानें
LifeStyle Trending Video