Skill Development Courses: लड़कियों में दसवीं के बाद व्यावसायिक कौशल बढ़ाने, व्यक्तित्व को विकसित करने, संचार व सामाजिक कौशल को बेहतर बनाने और दक्षता बढ़ाने के लिए कई स्किल डेवलपमेंट कोर्स उपलब्ध हैं. इन डिप्लोमा कोर्सेज में लड़कियों को एग्रीकल्चर, योगा, कॉस्मेटोलॉजी सहित कई चीजें सीखने को मिलती है. अगर आप भी दसवीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करने में रूचि रखते हैं, तो ये कोर्सेज रहेंगे आपके लिए.
1)डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर
लड़कियों के लिए दसवीं कक्षा के बाद करने के लिए खास है डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर कोर्स. यह 2 साल का सर्टिफिकेट लेवल कोर्स है. इसमें कृषि से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में स्टूडेंट्स को समझाया जाता है. यह डिप्लोमा कोर्स कृषि क्षेत्र में रुचि रखने वाली छात्राओं के लिए खास है.
Also Read: UGC NET 2024 Schedule Revised: यूजीसी नेट के एक्जाम डेट में हुए बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा
2)आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग
आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी दसवीं के बाद करने के लिए आकर्षक कोर्स है. इस 3 साल के डिप्लोमा कोर्स में छात्राओं को आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग के अलग-अलग पहलुओं के बारे में बताया जाता है. इसमें ऑटोकैड बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सामान के प्रकार, भवन निर्माण में कितनी जगह की जरूरत है, प्रबंधन, आंतरिक और बाहरी डिजाइनिंग सहित कई चीजें शामिल होती हैं.
3)डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
मैनेजमेंट फील्ड के अंदर आने वाला इवेंट मैनेजमेंट कोर्स, शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट लेवल कोर्स है. वर्तमान में इस फील्ड की डिमांड काफी ज्यादा है. इवेंट मैनेजमेंट में आपको शादी, समारोह, पार्टी, कार्यक्रम आदि का सफल प्रबंधन करने सिखाया जाता है. इस कोर्स के अंदर स्टूडेंट्स को केवल इवेंट मैनेजमेंट तक सीमित न कर विज्ञापन, मार्केटिंग, इवेंट प्लानिंग, उत्पादन और फाइनेंशियल मैनेजमेंट के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इस आकर्षक कोर्स को करने के लिए न्यूनतम पात्रता मापदंड दसवीं है.
Also Read: Education News: 1.70 करोड़ में कॉलेजों की बना केवल वेबसाइट, उपयोगिता शून्य
4)डिप्लोमा इन होम साइंस
होम साइंस यानी गृह विज्ञान में डिप्लोमा भी दसवीं के बाद करने के लिए एक आकर्षक विकल्प है. लगभग 1 से 2 साल की अवधि वाले इस शॉर्ट टर्म कोर्स में आपको घर में रोजाना उपयोग होने वाले संसाधनों, घर का रख रखाव, परिवार के सदस्यों का प्रबंध, घर में होने वाली समस्याओं आदि का सफलतापूर्वक आयोजन करने सिखाया जाता है. दसवीं पास छात्राएं इस कोर्स में नामांकन करा सकती हैं.
5)डिप्लोमा इन योगा
वर्तमान में प्रसिद्ध योगा के कोर्स में डिप्लोमा करना भी लड़कियों के लिए काफी आकर्षक है. यह कोर्स आपको स्वास्थ्य के फील्ड से जोड़ता है, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसमें आपको योगाभ्यास के मूल सिद्धांतों का अध्ययन और अभ्यास करवाया जाएगा. इस दौरान आपको विभिन्न प्रकार के आसन, क्रिया और प्राणायाम करने सिखाए जाएंगे.
6)डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी
कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा लड़कियों के बीच मशहूर शॉर्ट टर्म प्रैक्टिकल कोर्स है, जिसमें आप त्वचा के देखभाल और ब्यूटी से संबंधित अध्ययन करते हैं. चूंकि, लड़कियों को मेकअप में काफी रुचि होती है. यही कारण है दसवीं के बाद करने के लिए यह ब्यूटीशियन कोर्स काफी खास है. इस कोर्स में आप मेकअप, त्वचा की देखभाल, बाल काटना सहित कई चीजें सीखते हैं.
7)डिप्लोमा इन गारमेंट टेक्नोलॉजी
डिप्लोमा इन गारमेंट टेक्नोलॉजी एक क्रिएटिव कोर्स है, जिसमें आप 10वीं के बाद नामांकन कर सकते हैं. इस आकर्षक कोर्स में आपको कपड़ों की डिजाइनिंग से लेकर सिलने तक का कौशल सिखाया जाता है. करीब 2 से 3 साल की अवधि वाले इस कोर्स में काफी संख्या में लड़कियां नामांकन कराती हैं.
Also Read: Education News : रांची विवि के अंगीभूत कॉलेजों में इंटर में नामांकन का रास्ता साफ
जरूर देखें: