Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में अगले 48 घंटे में तेज हवा के साथ बारिश (Rain) होने की संभावना जताई गई है. दक्षिण बंगाल में भी बारिश होने के आसार है वहीं गुरुवार से उत्तर बंगाल में बारिश और बढ़ेगी. मौसम विभाग की मानें तो मानसून अक्ष फिर से सक्रिय है. श्रीगंगानगर, दिल्ली, हमीरपुर, बांकुड़ा, दीघा के बाद यह धुरी पूर्व और दक्षिण-पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. इस बीच चक्रवात राजस्थान से लेकर बांग्लादेश तक बना हुआ है. जो उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तरी बंगाल के ऊपर से गुजर रहा है. इसके चलते आज बुधवार को दक्षिण बंगाल के तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना है. कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है.
पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना
अलीपुर मौसम विभाग की मानें तो पांच जिलों में भारी बारिश हो सकती है. सूची में हावड़ा, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना शामिल हैं. अन्य जिलों में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार से बारिश की मात्रा बढ़ेगी.शनिवार को झाड़ग्राम और पश्चिमी मेदिनीपुर में भारी बारिश की संभावना है. कई इलाकों में बादल छाये रहेंगे.
आरजी कर मामले में शुभेंदु अधिकारी ने की सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग
कई जगहों पर छाये रहेंगे बादल
आज यानी बुधवार को जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में भारी बारिश की संभावना है. मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में आंधी-तूफान का अनुमान है. उत्तर बंगाल में गुरुवार को बारिश हो सकती है. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार, जलपाईगुड़ी के साथ मालदा और उत्तर दिनाजपुर में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अगले दो से तीन दिनों तक राजस्थान, कर्नाटक, केरल और माहे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
संदेशखाली के विकास पर मंत्री सुजीत बोस ने की चर्चा