17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2024: इस 15 अगस्त ट्राइ करें ये आउट्फिट स्टाइल

Independence Day 2024: इस लेख में हम आपको झंडोत्तोलन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुछ पारंपरिक परिधानों का सुझाव दे रहे हैं, जो तिरंगा थीम पर आधारित हैं और इन्हें आप अपने ऑफिस और स्कूल के कार्यक्रम में भी पहन कर जा सकते हैं.

Independence Day 2024: 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस का त्योहार, जिसका इंतजार हर भारतीय को पूरे साल रहता है, इस दिवस को अपने-अपने स्तर पर भव्य रूप से मनाने की तैयारी हर तरफ शुरू हो गई है. कहीं लोगों ने परेड की प्रैक्टिस शुरू कर दी है, कहीं देश भक्ति गीतों को गाने और उस पर नृत्य प्रस्तुत करने की तैयारी चालू हो गई है तो, कहीं लोगों ने देश को समर्पित करने के लिए कविताओं की रचना भी शुरू कर दी है . इन तैयारियों को देखकर ऐसा लग रहा है मानो पूरा देश पर बस उस सुबह के इंतजार में लगा हुआ जब, सभी मिलकर हमारे देश के तिरंगे झंडे को अपनी सलामी देंगे. हर भारतीय को जब वह अपने सामने तिरंगा झण्डा फहरते हुए देखता है और साथ में जब उसे अपना राष्टीय गान सुनाई देता है, तो आपार गर्व का अनुभव होता है.

इस लेख में हम आपको झंडोत्तोलन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुछ पारंपरिक परिधानों का सुझाव दे रहे हैं, जो तिरंगा थीम पर आधारित हैं और इसे आप अपने ऑफिस और स्कूल के कार्यक्रम में भी पहन कर जा सकते हैं.

तिरंगा स्टाइल सूट

Istockphoto 1493670847 612X612 1
Credit- istock.
Istockphoto 1497658245 612X612 1
Credit- istock.
Istockphoto 1499660235 612X612 1
Credit- istock.

तिरंगा स्टाइल सूट 15 अगस्त के दिन पहना जाने वाला काफी प्रसिद्ध आउट्फिट है, इसे आप कई तरीकों से डिजाइन भी कर सकती हैं. आप चाहे तो सफेद कुर्ते पर नारंगी दुपटा और कुर्ते के नीचे हरा पजामा पहन सकती हैं, या फिर आप सिर्फ सफेद कुर्ते-पजामे पर नारंगी या हरा दुपटा पहन सकती हैं. यह लुक दिखने में बहुत अच्छा लगता है और साथ ही इसे क्रीऐट कर पाना भी बहुत आसान होता है.

Also read: Tri Colour Sweet Recipe: इस 15 अगस्त पर जरूर बनाएं ये तीन रंगों की मिठाई, देखें क्या है रेसिपी

Also read: Independence day songs for dance: 15 अगस्त के दिन जरूर करें इन गानों पर डांस, देश प्रेम का होगा एहसास

Also read: Independence Day Decoration Idea: इस 15 अगस्त अपने घर, स्कूल और ऑफिस को ऐसे करें डेकोरेट

इन रंगों की साड़ी पहने

Istockphoto 1166129237 612X612 1
Credit- istock.
Istockphoto 1453124352 612X612 1
Credit- istock.
Istockphoto 986629778 612X612 1
Credit- istock.

अगर अपने इस 15 अगस्त को साड़ी पहनने का निर्धारण किया है तो आप नारंगी, सफेद या हरे रंग की साड़ी पहन सकती हैं, जिसे आप उन्हीं रंगों की चूड़ियों और तिरंगा गजरे के साथ स्टाइल कर सकती हैं, ये पारंपरिक लुक बहुत सुंदर लगता है आप चाहे तो अपने लुक में और तिरंगा थीम की झलक दिखे, इसलिए अपने मेकप में भी इस थीम को फॉलो कर सकती हैं.

पहने अपने क्षेत्रिय कपड़े

Istockphoto 994318436 612X612 1
Credit- istock.
Istockphoto 2154703813 612X612 1
Credit- istock.
Istockphoto 1454924468 612X612 1
Credit- istock.

हमारा भारत देश अपनी विविधता में भी एकता के लिए जाना जाता है और यहां इस देश के हर राज्य का अपना एक परिधान भी होता है. आप चाहें तो अपने ऑफिस या स्कूल में झंडोत्तोलन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने क्षेत्रिय परिधानों का भी चुनाव कर सकते हैं.

Also read: 2-Minute Speech on Independence Day:स्वंत्रता दिवस पर दें 2 मिनट का ये दमदार भाषण, दिलों में भर देगा उत्साह

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें