11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी की फेक व्हाट्एसएप आइडी बनाकर अधिकारियों से राशि व उपहार की मांग

पाकुड़ के उपायुक्त के नाम पर तस्वीर वाली फेक व्हाट्सएप आइडी बनाकर साइबर अपराधी जिले के अधिकारियों से राशि व उपहार की मांग कर रहे हैं.

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के नाम पर तस्वीर वाली फेक व्हाट्सएप आइडी बनाकर साइबर अपराधी जिले के अधिकारियों से राशि व उपहार की मांग कर रहे हैं. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. उक्त बातों की पुष्टि आधिकारिक रूप से उपायुक्त कार्यालय से की गयी है. बताया गया कि साइबर अपराधियों द्वारा जिले के कई अन्य गणमान्य लोगों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. फेक व्हाट्सएप आइडी का नंबर 94785394173 है और इसी नंबर से साइबर अपराधियों द्वारा अधिकारियों या अन्य लोगों से संपर्क किया जा रहा हैं. इस संबंध में उपायुक्त ने अपने अधिकारियों, शुभचिंतकों व आमजनों से अपील की है कि अगर इस व्हाट्सएप नंबर या किसी भी अन्य नंबर व अन्य किसी भी अनधिकृत सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है, तो उनके झांसे में न आएं और किसी भी प्रकार का कोई भी वार्तालाप न करें. इससे आपको वित्तीय जोखिम का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस मामले की विधिवत सूचना पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करवायी गयी है. पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें