20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Politics: मांडर विधायक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की मुलाकात, वरिष्ठ नेता ने कह दी ये बात

मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलाकात की. इस दौरान राहुल ने झारखंड में कांग्रेस के संगठन की जानकारी ली.

Jharkhand Politics : झारखंड की मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने से मुलाकात की. शिल्पी नेहा तिर्की ने राहुल गांधी से चुनावी रणनीति के मामले में बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश में लोगों के दिलों में है और आम जनमानस की भावनाओं के समझकर चुनावी रणनीति तैयार की जाए तो इसका सकारात्मक परिणाम होगा. शिल्पी नेहा तिर्की नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विशेष आमंत्रण पर नई दिल्ली पहुंची थी और वहां मांडर विधायक की मुलाकात राहुल गांधी से हुई.

मुलाकात के बाद क्या कहा नेहा तिर्की ने

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विशेष आमंत्रण पर आज नयी दिल्ली में उनसे हुई. मुलाकात बहुत ही प्रभावशाली रही. तिर्की ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी से बस एक ही बात कही कि कांग्रेस पूरे देश में लोगों के दिलों में है और आम जनमानस की भावनाओं को समझकर यदि रणनीति तैयार की जाये तो इसका सकारात्मक परिणाम होगा. इसके साथ ही अनेक वैसी जटिल समस्याओं के समाधान में सहायता मिलेगी जो पिछले 10 साल में पैदा हुई है.

राहुल गांधी ने झारखंड कांग्रेस की संगठन की ली जानकारी

मांडर विधायक से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने तिर्की से झारखंड में कांग्रेस की संगठनात्मक स्थिति के बारे में जानकारी ली. राहुल ने सरकार की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में चुनाव के मद्देनजर एकजुटता और मजबूती के साथ इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगा.

Also Read : झारखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस अगस्त के अंतिम और सितंबर के पहले सप्ताह में करेगी रैली, पहुंचेंगे राहुल गांधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें