Fighter On TV: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर 15 अगस्त को टेलीविजन पर प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म का टेलीकास्ट रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर किया जाएगा. सिद्धार्थ आनंद की ओर से निर्देशित ये फिल्म वीरता और देशभक्ति के विषयों पर आधारित है. ऐसे में अगर अभी तक आपने ये मूवी नेटफ्लिक्स या फिर थियेटर्स में नहीं देखी है, तो अब अपनी फैमिली के साथ इसे जरूर एंजॉय करें.
टीवी पर टेलीकास्ट होगा फाइटर
ऋतिक रोशन ने वर्ल्ड टीवी प्रीमियर पर अपनी राय शेयर करते हुए कहा, “फाइटर भारत के स्वतंत्रता दिवस पर अपने टेलीविजन प्रीमियर के लिए तरह तैयार है. इस अवसर के वास्तविक सार में, हमारी फिल्म एक सेनानी की भावना का जश्न मनाती है और कहानी हमारे महान राष्ट्र के लिए एक देशभक्तिपूर्ण गीत है. 15 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण, मुझे उम्मीद है कि रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर घर पर फाइटर देखने से दोस्तों और परिवार के साथ एक मजेदार समय बीतेगा.”
Also Read- Fighter OTT: ऋतिक रोशन की फाइटर इस ओटीटी पर होगी रिलीज, मेकर्स ने किया कंफर्म
Also Read- Stree 2 First Review: फ्लॉप या फिर हिट, स्त्री 2 का पहला रिव्यू आया सामने, मिले इतने स्टार्स
दीपिका पादुकोण ने फाइटर के टीवी प्रीमियर को लेकर कही ये बात
जल्द मां बनने वाली दीपिका पादुकोण ने कहा, “मुझे फाइटर की कहानी सुनना और अपने किरदार को अच्छे ढंग से दर्शकों को प्रभावित करना याद है. मुझे हमारी कुछ महिला वायु सेना अधिकारियों के साथ समय बिताने का भी सौभाग्य मिला और मैंने न केवल प्रोफेशनल रूप में बल्कि पर्सनल रूप से भी बहुत कुछ सीखा है. मैं रोमांचित हूं कि पूरे देश को इस स्वतंत्रता दिवस पर रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर अपने परिवारों के साथ अपने घरों में आराम से फाइटर को एंजॉय करेगा. कहानी पुलवामा में एक आतंकवादी हमले के इर्द-गिर्द घूमती है और देश के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमान चालकों का अनुसरण करती है. क्योंकि वे अपने शहीद साथियों का बदला लेने के लिए एकजुट होते हैं.
Entertainment Trending Videos