20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan Weather: राजस्थान में छंट जाएंगे बदरा, साफ हो जाएगा आसमान, इस दिन से कम होने लगेगी बारिश

Rajasthan Weather: राजस्थान में बीते कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. कई इलाकों में जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि जल्द ही बारिश से राहत मिलने वाली है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून फिलहाल एक्टिव है. कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. आज (Aaj ka Mausam)यानी बुधवार को भी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि जल्द ही प्रदेश में बारिश में कमी आएगी. मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी हिस्सों में शनिवार के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. जयपुर स्थित मौसम केन्द्र के मुताबिक बुधवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक फतेहपुर में 41.5 मिलीमीटर (मिमी), अलवर में 20.8 मिमी, सीकर में 11 मिमी, अंता में नौ मिमी, चित्तौड़गढ़ में आठ मिमी, चूरू में 7.4 मिमी, पिलानी में 6.1 मिमी, राजधानी जयपुर में 5.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. जयपुर में बुधवार शाम को तेज बारिश का दौर शुरू हुआ है.

कई इलाकों में जलजमाव
मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी जयपुर में शाम के समय हुई बारिश के कारण बजाज नगर, मालवीय नगर, महेश नगर समेत कई और इलाकों पानी जमा हो गया. जलजमाव के कारण वाहन चलाने में काफी परेशानी हुई. कई जगहों पर ट्रैफिक भी जाम रहा. इसके अलावा बगरू में भी सुबह तेज बारिश के कारण कई जगह जलभराव देखने को मिला. जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक नौ सेंटीमीटर बारिश अलवर के मंडावर और अजमेर के भिनाय में दर्ज की गई.

कई जगहों पर हुई बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि दौसा के लालसोट में छह सेंटीमीटर, झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में छह सेंटीमीटर, टोंक के निवाई में पांच सेंटीमीटर, जयपुर के पावटा, चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ , जैसलमेर के पोकरण, पाली के रायपुर, जोधपुर के शेरगढ़ में पांच पांच सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर चार सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई.

17 अगस्त के बाद बारिश में आएगी कमी
वहीं, जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) है. इस कारण 14 से 15 अगस्त के बीच प्रदेश के भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा जिले में बारिश होगी. उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. वहीं पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: जंग हार रहा है रूस..? यूक्रेनी सेना की घुसपैठ के बाद Russia में इमरजेंसी की घोषणा, भारत ने जारी की एडवाइजरी

Patna BJP Leader Murder: भाजपा नेता Ajay Shah को गोलियों से भूना, वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें