22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की वैष्णवी भारती ने कैसे पाई कौन बनेगा करोड़पति 16 की हॉट सीट तक की सफलता

वैष्णवी भारती की कहानी झारखंड की लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन हैq, जिन्होंने केबीसी 16 की हॉट सीट तक का सफर अपने हार्ड वर्क से तय किया.

KBC 16: झारखंड के झुमरी तलैया की रहने वाली वैष्णवी भारती ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 16 की हॉट सीट तक का सफर तय किया. उनके स्ट्रगल और मेहनत ने सभी को प्रभावित किया, यहां तक कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी उनकी कहानी सुनकर भावुक हो गए. इस आर्टिकल में हम जानेंगे वैष्णवी के इस सफर के बारे में, जिसमें उन्होंने अपने स्ट्रगल, परिवार की मुश्किलों और अपने सपनों के बारे में बात की है.

कठिनाइयों से सीखने की इंस्पिरेशन

वैष्णवी भारती का सफर आसान नहीं था. उन्होंने कई बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में शामिल होने की कोशिश की, और आखिरकार तीन साल की मेहनत के बाद उन्हें यह मौका मिला. वह 2009 से इस शो को फॉलो कर रही हैं और उन्होंने देखा कि कैसे लोग अपने ज्ञान से अपनी जिंदगी बदल सकते हैं. वैष्णवी का मानना है कि नॉलेज के बल पर न केवल अपनी बल्कि समाज की भी सोच बदली जा सकती है. उनका सपना है कि वह झारखंड को एक अलग पहचान दिलाएं और यहां के बच्चों को बेहतर एजुकेशन और वॉर्क आपर्टूनिटी में मदद करें.

बचपन से ही सवालों का सामना

वैष्णवी का जीवन बचपन से ही सवालों से घिरा रहा है. छोटी उम्र में मां के गुजर जाने के बाद घर की जिम्मेदारी उन पर आ गई. इन सब मुश्किलों के बावजूद वैष्णवी ने हार नहीं मानी और अपनी पढ़ाई जारी रखी. उन्होंने बताया कि झारखंड में सोर्सेज की कमी के बावजूद उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने की ठानी. वह यूपीएससी की तैयारी करना चाहती थीं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण दिल्ली जाकर कोचिंग नहीं कर सकीं. हालांकि, उन्होंने दोस्तों की मदद से नोट्स इकट्ठा किए और पढ़ाई जारी रखी.

 शादी के तानों का सामना

वैष्णवी ने बताया कि उनके परिवार में कई लोग उनका समर्थन करते हैं, लेकिन कुछ रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग उन्हें शादी के लिए ताने देते हैं. उनका मानना है कि समाज के इन दबावों के बावजूद, वह अपने पैरों पर खड़े होने का सपना देखती हैं और इस दिशा में कदम बढ़ा रही हैं.

Kbc 16
झारखंड के झुमरी तलैया की रहने वाली वैष्णवी भारती ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 16 की हॉट सीट तक का सफर तय किया

Also read:salman khan : सलमान ने सीनियर्स का एंग्री यंग मेन के ट्रेलर लांच पर ऐसे किया सम्मान.जानिए क्या किया खास

Also read:Bihar:एक्टर अमित भारद्वाज ने सुनाई आपबीती,मजबूरी में कॉफी शॉप में करना पड़ा ये काम..

स्कूलिंग और पढ़ाई में स्ट्रगल 

वैष्णवी की स्कूलिंग कैलाश विद्या मंदिर से हुई और दसवीं की बोर्ड एग्जाम में उन्होंने 75% मार्क्स हासिल किए. इस दौरान उनकी दादी की तबियत बहुत खराब थी और घर का पूरा काम-काज भी उन्हें ही संभालना पड़ता था. उन्होंने बिना ट्यूशन के अपनी पढ़ाई पूरी की और बाद में आर्ट्स में 12वीं की परीक्षा में टॉप किया.

अमिताभ बच्चन से मुलाकात का एक्सपीरियंस

वैष्णवी का कहना है कि वह केबीसी में सबसे ज्यादा नर्वस थीं, क्योंकि उन्होंने झारखंड के बाहर ज्यादा कुछ नहीं देखा था. लेकिन अमिताभ बच्चन ने उन्हें सहज महसूस करवाने के लिए उनकी बहुत तारीफ की और उनकी कहानी सुनकर कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें वैष्णवी से मिलने का मौका मिला. इस बात से वैष्णवी को बहुत खुशी और संतोष मिला.

भविष्य की योजनाए

वैष्णवी अब बीपीएससी की तैयारी कर रही हैं और अपनी जीती हुई राशि से अपने पिता के लिए घर और मेडिकल इन्श्योरेंस लेना चाहती हैं. वह भविष्य में किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए भी तैयार हैं, बशर्ते वह अपनी पढ़ाई के साथ उसे मैनेज कर सकें.

झारखंड की लड़कियों को इंस्पिरेशन

वैष्णवी ने झारखंड की सभी लड़कियों से कहा कि अगर वह इतनी मुश्किलों के बावजूद केबीसी तक पहुंच सकती हैं, तो कोई भी यह कर सकता है. वह चाहती हैं कि झारखंड के बच्चे उनसे प्रेरणा लें और अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करें.

Also read:Bheema serial : तेजस्विनी सिंह ने किया खुलासा..शूटिंग में गंदे कपड़े पहनने से हुआ इन्फेक्शन

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें