26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट बैंक ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, लगायी गयी फोटो प्रदर्शनी

लगायी गयी फोटो प्रदर्शनी

पूर्णिया. देश के विभाजन के समय देशवासियों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक की ओर से एसबीआइ क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, पूर्णियों के परिसर में आयोजित किया गया. बुधवार को इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने किया. मुख्य अतिथि का स्वागत मिथिलेश कुमार ने किया और स्वागत भाषण जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक बासुदेव उरांव ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत ममता झा की देशभक्ति गीत के साथ किया गया. यह कार्यक्रम क्षेत्रीय प्रबन्धक विकास कुमार के मार्गदर्शन में किया गया. मंच का संचालन भवेश चंद्र मिश्रा कर रहे थे. उद्घाटन समारोह का समापन ममता झा एवं मनीला तिर्की के टीम द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय गीत से किया गया. वित्तीय साक्षरता सलाहकार, अजय कान्त झा, मुख्य प्रबन्धक (सेवा निवृत्त) के सकारात्मक सहयोग रहा. इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रवन्धक कटिहार संजीत कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार, गृह ऋण केंद्र पूर्णिया राज कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक, आर०ए०सी०सी०, पूर्णिया, दिनेश कुमार दिनकर की भी सहभागिता अपने पूरे टीम के साथ रही. कार्यक्रम को जिला विकाम प्रबन्धक, नाबार्ड मनोज कुमार, कृपा नन्द ठाकुर, रुद्र नारायण महाय, दिलीप कुमार चौधरी, अध्यक्ष पेंशनर समाज, रमेश कुमार सिंह, सचिव पेंशनर समाज ने भी संबोधित किया.सुभाष चंद्र मिश्रा, बैंक के अन्य अधिकारी / कर्मचारी तथा अन्य आम नागरिकों की उपस्थिति रही. फोटो- 14 पूर्णिया 11- फोटो प्रदर्शनी का अवलोकरन करते विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें