15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे कॉलेज शिक्षक संघ ने की बैठक

आरडी एंड डीजे कॉलेज में बुधवार को शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता सचिव डॉ मयंक मधुकर ने की.

मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज में बुधवार को शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता सचिव डॉ मयंक मधुकर ने की. इस दौरान शिक्षक प्रोन्नति तथा अनशन पर बैठे शिक्षकों के मुद्दे पर चर्चा की गयी. सचिव ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रोन्नति सभी श्रेणी व विषयों के शिक्षकों का मूल अधिकार है. यह दुखद है कि 3 अगस्त की प्रोन्नति अधिसूचना के तहत कुछ अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, बंग्ला के प्राध्यापकों को प्रोन्नति नहीं मिल पायी. जिसके कारण हमारे सहयोगी शिक्षक मानसिक प्रताड़ना व अवसाद से ग्रसित हो गये हैं. ऐसे में कॉलेज शिक्षक संघ द्वारा अपने सहयोगियों के समर्थन का निर्णय लिया गया है. साथ ही विश्वविद्यालय से आशा करती है कि इस मामले में सकारात्मक पहल की जायेगी. मौके पर डॉ विश्वजीत विद्यालंकार, डॉ रंजना सिंह, डॉ मंजू कुमारी, डॉ विद्या चौधरी, डॉ संतोष कुमार, डॉ अवनीश चंद्र पांडेय, डॉ राकेश शर्मा, डॉ रविश कुमार सिंह, डॉ कृपाशंकर पांडेय, डॉ अजय कुमार, डारूॅ नीलयश्री, डॉ अनीश अहमद, डॉ सौरभ यशस्वी, डॉ सुनील कुमार गुप्ता, डॉ मुनींद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

कल से आरंभ होगा एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. इसमें चयनित विद्यार्थियों के लिये 16 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के लिये पहली मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के लिये नामांकन की प्रक्रिया 16 अगस्त से आरंभ की जायेगी. जिसके लिये के लिये 26 अगस्त तक का समय दिया गया है. उन्होंने बताया कि पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थी उक्त अवधि में संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराते हुए नामांकन ले सकते हैं. नामांकन प्रक्रिया को लेकर विद्यार्थी महाविद्यालय से संपर्क करेंगे. जबकि निर्धारित तिथि के बाद प्रवेश के लिये किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जायेगा. नामांकन के समय विद्यार्थियों को 18,320 रुपये का नामांकन शुल्क जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें