28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंधित दवाओं के भंडारण व बिक्री के खिलाफ बरतें सख्ती : आयुक्त

औषधि निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी ढंग से छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश

औषधि निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी ढंग से छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर प्रमंडल मुंगेर के आयुक्त संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रमंडल के सभी औषधि निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों के अधीन आने वाले दवा दुकानों की नियमित जांच करें. यह भी तय करें कि इन दुकानों में प्रतिबंधित दवाओं का भंडारण व बिक्री तो नहीं हो रहा है. इसके खिलाफ सख्ती बरतें. वे बुधवार को आयुक्त कार्यालय में आयोजित औषधि निरीक्षकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रमंडल में दवा दुकानदारों द्वारा बेचे जा रहे दवाओं की गुणवत्ता, उसकी एक्सपायरी तिथि सहित गलत तरीके से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक लगाना और आम जन को सही और सटीक दवा उपलब्ध कराना है. औषधि निरीक्षकों की छवि पर हमेशा सवाल खड़ा होता रहा है और आम लोगों की शिकायत भी पदाधिकारी तक पहुंचती है. इसलिए पारदर्शी एवं साक्ष्य आधारित छापेमारी करें. छापेमारी की वीडियोग्राफी करायें. उन्होंने कहा कि जितने भी दवा दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों में दवाओं का भंडारण अथवा बिक्री की जा रही है, उसका सैंपल कलेक्शन कर लैबोरेट्रीज में उसकी जांच भी अवश्य कराएं. नकली अथवा गुणवत्ताहीन दवा बिक्री पर दुकानदार के खिलाफ निर्धारित एक्ट के तहत कार्रवाई करें और जुर्माना वसूलें. उन्होंने सभी औषधि निरीक्षकों से माह में कम से कम 20 निरीक्षण करने और उससे संबंधित जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. आयुक्त ने खगड़िया और बेगूसराय के छापेमारी अभियान पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी जिलों के औषधि निरीक्षकों को नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया. नारकोटिक्स ड्रग्स के भंडारण अथवा बिक्री करने वाले दवा विक्रेताओं पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराये. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में भी जो दवा खरीद की जाती है उसकी भी सही से जांच करें और देखें की शॉर्ट एक्सपायरी दवा यदि ज्यादा भंडारण में है तो उसे तुरंत चिह्नित कर ज्यादा खपत होने वाले अस्पतालों को उपलब्ध कराये. बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी दिलीप कुमार देव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा, क्षेत्रीय सहायक निदेशक स्वास्थ्य डॉ बीरेंद्र कुमार सहित सभी औषधी निरीक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें