-18 को बीइओ जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपेंगे रिपोर्ट
संवाददाता, पटनाजिले के निजी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर और संबद्धता की जांच करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू की गयी थी. दो दिनों तक चले निजी स्कूलों के निरीक्षण में विभिन्न प्रखंडों के 653 रजिस्टर्ड व अनरजिस्टर्ड स्कूलों की जांच की गयी. जांच की जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) को दी गयी है. 18 अगस्त को सभी बीइओ जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष निरीक्षण रिपोर्ट सौपेंगे और यह स्पष्ट करेंगे किस प्रखंड में कितने अनरजिस्टर्ड निजी स्कूल संचालित किये जा रहे हैं. वैसे स्कूल जो जांच में अनरजिस्टर्ड पाये जायेंगे, उन्हें जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से 15 दिनों का समय रजिस्ट्रेशन के लिए दिया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सभी निजी स्कूलों को इ-संबंद्धन पोर्टल पर अपने स्कूल की पूरी जानकारी अपलोड करनी है. इसमें इंफ्रास्टक्चर, बच्चों की संख्या, शिक्षकों की संख्या, स्कूल का पंजीयन, सुरक्षा आदि चीजें अपलोड करना अनिवार्य है. बार-बार आदेश के बाद भी निजी स्कूल इ-संबंधन पोर्टल पर डिटेल अपलोड नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा जांच के बाद यह भी देखा गया है कि आरटीइ के तहत कितने बच्चों का नामांकन लिया गया है और इन बच्चों को क्या-क्या सुविधाएं स्कूल की ओर से दी जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है