28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगध विवि के छात्रों को शोध में मदद करेगा सीयूएसबी

मगध विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन बुधवार को हुआ. कार्यशाला में शोधार्थी एवं नियमित सत्र के विद्यार्थियों को बेसिक टेक्निक इन माइक्रोबॉयोलॉजी विषय पर विशेष ज्ञान और प्रयोग कार्यों से अवगत कराया गया.

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन बुधवार को हुआ. कार्यशाला में शोधार्थी एवं नियमित सत्र के विद्यार्थियों को बेसिक टेक्निक इन माइक्रोबॉयोलॉजी विषय पर विशेष ज्ञान और प्रयोग कार्यों से अवगत कराया गया. अंतिम दिन बौद्धिक सत्र में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ नवीन कुमार ने बैक्टीरिया के पहचान के लिए टूल्स एंड टेक्निक्स इन माइक्रोबॉयोलॉजी विषय पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने आइडेंटिफिकेशन ऑफ माइक्रोव, बैक्टीरिया के पहचान के लिए विभिन्न प्रकार के माइक्रोस्कोप के उपयोग व माइक्रोस्कोप कितने प्रकार के होते हैं, इससे विद्यार्थियों को अवगत कराया. साथ ही, विद्यार्थियों को बताया कि सैंपल कलेक्शन कैसे किया जाता है. उन्होंने कहा कि दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय आपके ज्ञान विस्तार में सहयोग के लिए साथ है. समापन समारोह को संबोधित करते हुए आयोजन सचिव डॉ अमित कुमार ने कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को कहा कि यह एक नयी शुरुआत है. आप अगर नियमित रूप से कक्षा में आते हैं तो प्रायोगिक कक्षाओं के माध्यम से हम विभिन्न प्रकार के वनस्पतियों पर शोध करने के लिए तैयार हैं. इसमें आपके पाठ्यक्रम में शामिल बहुत से विषय ऐसे हैं जिस पर शोध करने से कुछ बेहतर परिणाम मिलेगा, जिससे आपको जीवन भर आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. इससे पहले तीन दिवसीय कार्यशाला में जिन विषयों पर चर्चा हुई उसका फीडबैक भी विद्यार्थियों से लिखित परीक्षा एवं मौखिक संवाद के माध्यम से प्राप्त किया गया. विभाग के प्रभारी डॉ रवि कुमार सिंह ने कहा कि हम नयी शुरुआत कर रहे हैं. विद्यार्थियों का यदि सहयोग प्राप्त होता है तो इस तरह की कार्यशाला और संगोष्ठियों का निरंतर आयोजन किया जायेगा. इसमें विद्यार्थियों का सहयोग अपेक्षित है. खासकर सत्र 2022-24 के विद्यार्थी के लिए यह अवसर काफी मुफीद होगा. उन्होंने कहा कि विभाग के सहायक आचार्य डॉ एकता वर्मा द्वारा इस कार्यशाला की पहल की गयी थी. उनके प्रोजेक्ट पर शोधार्थी साधन कुमार कार्य कर रहे हैं. विद्यार्थी प्रयोगशाला में जाकर उनसे अपनी जिज्ञासा की बातें पूछ सकते हैं. कार्यशाला में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया. इस मौके पर प्रयोगशाला प्रभारी डॉ खालिद अहमद, प्रशाखा पदाधिकारी डॉ केके मिश्र, इंद्रजीत कुमार सिंह मुन्ना, राजेश प्रसाद, दिनेश झा, नवनीत कुमार, रंजीत कुमार, महेश यादव, प्रतिभागी अनामिका कुमारी, बबली परवीन, सूरज कुमार, बंटी कुमार, प्रीति सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें