22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..भाजयुमो ने चलाया हर घर तिरंगा अभियान

आजादी के इस अमृत महोत्सव पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 अगस्त की सुबह भाजयुमो की ओर से हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया

फोटो 14 डालपीएच- 2 प्रतिनिधि, हरिहरगंज आजादी के इस अमृत महोत्सव पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 अगस्त की सुबह भाजयुमो की ओर से हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में न्यू सब्जी मंडी, अररूआ खुर्द, सतगावां, सियरभूंका, डेमा, अंबा, खड़गपुर सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर झंडा का वितरण किया और घर-घर झंडा लगवाया. मौके पर विजय प्रजापति, अजीत कुमार, रवि कुमार, बलराम ठाकुर, दिनेश पासवान, गोपाल प्रसाद, महादेव चौधरी, रामरूप चौधरी, मंटू पासवान, हरिशंकर सिंह, पप्पू सिंह, कृष्णा चौधरी, सुरेश चौधरी, अजीत चौधरी, अशोक चौधरी, रविंद्र चौधरी, मुकेश मेहता, शैलेश कुमार, मनोज मेहता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. ..संत जोसफ कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा यात्रा फोटो 14 डालपीएच- 3 प्रतिनिधि, विश्रामपुर संत जोसफ कॉन्वेंट स्कूल के छात्र छात्राओं ने बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा की शुरुआत स्कूल परिसर से की गयी. निदेशक एनके तिवारी ने तिरंगा झंडा दिखाकर बच्चों के यात्रा के लिए रवाना किया. तिरंगा यात्रा नगर भ्रमण के बाद वापस स्कूल पहुंची, जहां वह सभा में तब्दील हो गयी. निदेशक एनके तिवारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में देशभक्ति की भावना ही जागृत नहीं होती, बल्कि और प्रबल हो जाती है. मौके पर प्राचार्य आरके सिंह, श्याम किशोर चंद्रवंशी, सोनू चंद्रवंशी, सेजल गुप्ता, शशिबाला यादव, रानू कुमारी, मंजू देवी, दुर्गा कुमारी, वर्षा कुमारी, स्वीटी पांडेय, साबिर अंसारी सहित कई शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें