मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मेदनीचौकी थाना के चौकीदार ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. मृतक की पहचान मेदनीचौकी निवासी स्व सुरेश पासवान के 48 वर्षीय पुत्र भारत भूषण के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेजा दिया. मृतक चौकीदार के पुत्र दिवाकर ने बताया कि मंगलवार की रात ढाई-तीन बजे के आसपास जब शौच के लिए कमरे से बाहर निकला तो बरामदा हाल में पिता को पंखे के कड़ी में झूलता देखा. अचानक ऐसा देखकर नर्वस हो गया. वहीं उसने साथ में सोये छोटे भाई को जल्दी से जगाया. उसके बाद भाई के साथ रस्सी में झूलते हुए पिता को जल्दी से पंखे के कड़ी से रस्सी को खोलकर नीचे उतारा. उसने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण घर के सभी लोग छत सोये हुए थे, उन लोगों को जगाया. उसके बाद फिर पिता के मुंह पर पानी मारा, लेकिन कोई सुगबुगाहट नहीं दिखी. जिससे पता चल गया कि मौत हो चुकी है. उसके बाद थाने को सूचित किया गया. इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि लोग कह तो रहें है कि फांसी लगाकर आत्महत्या की गयी है. मामला संदिग्ध लग रहा है. स्पेशल टीम ने आकर जांच की है. पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.
चौकीदार की संदेहास्पद स्थिति में मौत की हो रही चर्चा
मेदनीचौकी थाना के चौकीदार भारत भूषण के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सनसनी की तरह क्षेत्र में फैल गयी. लोगों में प्रेम-प्रसंग की बात इस घटना के पीछे होने की चर्चा हो रही है. मृतक को पांच पुत्र और एक बेटी है. जिसमें दो पुत्र शादीशुदा है. वहीं तीन पुत्र व एक बेटी अभी अविवाहित है. आकस्मिक इस घटना के होने से परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक की चौकीदार के पोस्ट पर नौकरी वर्ष 2001 के आसपास हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है