25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर घर तिरंगा लगाने की अधिकारियों ने की लोगों से अपील

प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को बीडीओ सुनील कुमार, अंचल अधिकारी आरती भूषण, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अपराजिता सुमन, मनरेगा पदाधिकारी बिपीन कुमार के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को बीडीओ सुनील कुमार, अंचल अधिकारी आरती भूषण, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अपराजिता सुमन, मनरेगा पदाधिकारी बिपीन कुमार के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस मौके पर हाथों में तिरंगा लिये भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए अधिकारियों ने आम जनमानस में देश भक्ति की भावना को जागृत करने का प्रयास किया. इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के पूर्व हर घर तिरंगा लगाने की भी अपील पदाधिकारियों द्वारा किया गया. वहीं यात्रा के दौरान बीडीओ सुनील कुमार ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह तिरंगा यात्रा प्रखंड मुख्यालय से होते हुए गिद्धौर बाजार के तमाम गलियों, चौक, चौराहों से होकर गुजरते हुए ब्लॉक परिसर में आकर समाप्त हुआ. मौके पर बीडीओ तिरंगा यात्रा के दौरान बीडीओ सुनील कुमार ने तिरंगा पर नाज करते हुए इसे अपने घरों प्रतिष्ठानों एवं सरकारी कार्यालय भवनों पर फहराए जाने की बात कही, साथ ही सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा डाट कॉम पर इसे अपलोड कर देश के गौरवान्वित करने वाले इस पल को यादगार बनाने की भी अपील की. वहीं अंचल अधिकारी आरती भूषण बीपीआरओ अपराजिता सुमन मनरेगा पीओ बिपिन कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत की एकता अखंडता को बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सब की है. इस दौरान तिरंगा यात्रा में बीडीओ सुनील कुमार, अंचल अधिकारी आरती भूषण, मनरेगा पीओ बीपीआरओ अपराजिता सुमन, आपूर्ति पदाधिकारी शिव पूजन कुमार स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक प्रियंका रानी आवास सहायक मीनाक्षी कुमारी, कार्यालय सहायक राहुल कुमार सिंह जन वितरक शुभाष कुमार राम के अलावे संबंधित विभाग के कर्मी तिरंगा यात्रा में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें