मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी के रास्ते दरभंगा से पाटलिपुत्र के बीच एक जोड़ी नयी इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन चलेगी. इसकी शुरुआत गुरुवार को पाटलिपुत्र से हो रही है. पूर्व मध्य रेल ने इसका नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें ट्रेन नंबर व समय सारणी भी तय हुई है. 15 अगस्त से 15508 पाटलिपुत्र-दरभंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से 19.30 बजे खुलेगी. 19.35 बजे दीघा ब्रिज हाल्ट, 20.02 बजे सोनपुर, 20.15 बजे हाजीपुर, 21.25 बजे मुजफ्फरपुर, 22.08 बजे रून्नी सैदपुर, 23.10 सीतामढ़ी, 00.05 बजे जनकपुर रोड व 00.28 बजे कमतौल रुकते हुए 00.55 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं 16 अगस्त से 15507 दरभंगा-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस दरभंगा से 3 बजे सुबह खुलकर 03.20 बजे कमतौल, 03.43 बजे जनकपुर रोड, 04.15 बजे सीतामढ़ी, 04.48 बजे रून्नी सैदपुर, 05.45 बजे मुजफ्फरपुर, 06.55 बजे हाजीपुर, 07.10 बजे सोनपुर व 7.44 बजे दीघा ब्रिज हाल्ट रुकते हुए 8 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. यह ट्रेन रोज चलेगी. सोनपुर मंडल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इस बारे में जानकारी दी है. बता दें कि लंबे समय से इस रूट में पटना तक के लिए ट्रेन की मांग हो रही थी. हाल में ही रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेन चलाने की स्वीकृति दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है