20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो खड़ा करने पर चाकू मार हत्या करने में अभियुक्त को कोर्ट ने दिया दोषी करार

मांझा के भैसही धमही टोले में टेंपो खड़ा करने पर युवक की चाकू मार कर हत्या कर देने के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-10 मानवेंद्र मिश्र के कोर्ट ने एकमात्र अभियुक्त को दोषी पाया.

गोपालगंज. मांझा के भैसही धमही टोले में टेंपो खड़ा करने पर युवक की चाकू मार कर हत्या कर देने के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-10 मानवेंद्र मिश्र के कोर्ट ने एकमात्र अभियुक्त को दोषी पाया. बुधवार को अंतिम सुनवाई करते हुए अभियोजन पक्ष से एपीपी जयराम साह व अशोक कुमार गुप्ता तथा बचाव पक्ष के अधिवक्ता रूपेश तिवारी की ओर से साक्ष्य-सबूत पेश किये गये. बचाव पक्ष से दिये गये साक्ष्यों में केस में कोर्ट ने अभियुक्त बलिस्टर यादव को भादवि की धारा 304 के तहत दोषी पाते हुए दोषी करार दिया. अब सजा के बिंदु पर इस केस में शनिवार को फैसला आयेगा. कोर्ट में मौजूद आरोपित को दोषी करार दिया गया, तो वह फफक पड़ा. वह पश्चाताप की आग में जल रहा था. काश! पल भर के क्रोध पर काबू पा लिया होता, तो आज सजा नहीं काटनी पड़ती. इस मामले में कोर्ट ने इस कांड में पुलिस व अभियोजन पक्ष से उपलब्ध कराये गये साक्ष्यों को लेकर स्पीडी ट्रायल कर मुकदमे में सुनवाई की. पुलिस ने जांच के बाद हत्या में सौंपी चार्जशीट पुलिस की ओर से कांड में जांच के बाद 04 अगस्त 2021 को सूचक भिखारी यादव द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर बलिस्टर यादव के विरुद्ध मामले को सत्य पाते हुए आरोप पत्र समर्पित किया गया. न्यायालय द्वारा 25 जुलाई 2022 को अभियुक्त के विरुद्ध धारा-302 भादसं के तहत आरोप का गठन कर हिंदी में पढ़ कर सुनाया एवं समझाया गया, जिससे अभियुक्त ने इंकार किया और विचारण का दावा किया. टेंपो खड़ा करने पर चाकू मार कर की गयी थी हत्या मांझा थाने के भैंसही धमही गांव में 4 अगस्त 2021 की शाम करीब 6:30 बजे संध्या में भिखारी यादव के लड़के नागेंद्र कुमार ने अपना टेंपो अपने दरवाजे के सामने खड़ा किया था. वहीं पर लाकर बलिस्टर यादव अपना टेंपो भी सूचक के दरवाजे के सामने खड़ा करने लगा. इसी बात पर सूचक का लड़का बोला कि चाचा दरवाजे के सामने टेंपो खड़ा कीजिएगा, तो हमलोग कैसे बाहर निकलेंगे. इसी बात पर बलिस्टर यादव ने बोला कि साले को जान से मार देते हैं. इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. तब बलिस्टर यादव ने अपने हाथ में लिये चाकू से नागेंद्र के सीने के बीचोंबीच मार दिया. इससे नागेंद्र खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. हल्ला की आवाज पर आसपास के लोग आये, बीच बचाव किया. तब नागेंद्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां पर चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें