सीवान. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी ने डीआरसीसी से संचालित एवं क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की , काउंटरों पर हो रहे कार्यों की समीक्षा की तथा ससमय सभी आवेदनों को निष्पादन करने का निर्देश दिया. योजनाओं की समीक्षा के क्रम में आवेदनों की शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश दिया. योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु निजी कोचिंग संस्थानों में योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कुशल युवा प्रशिक्षण केंद्रों का प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जांच कराने हेतु जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. केंद्र के आंतरिक एवं वाह्य भाग के साफ सफाई सही ढंग से कराने का निदेश दिया. इस अवसर पर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक भास्कर ने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत जिले में कुल 9816 आवेदकों का ऋण स्वीकृत कर दिया गया है. जिसकी स्वीकृत राशि तीन अरब 39 करोड़ 61 लाख 81 हजार 909 रुपए है. इनमें से कुल 9036 आवेदकों को ऋण स्वीकृति के पश्चात दो अरब 15 करोड़ 15 लाख 54 हजार 997 रुपए राशि वितरित की जा चुकी है. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना अंतर्गत जिले में 59 हजार 246 लाभुकों के बीच 86 करोड़ 40 लाख 30 हजार रुपए की राशि खाता के जरिए स्थानांतरित की गई है. कुशल युवा कार्यक्रम योजना अंतर्गत जिले में कुल 99 हजार 690 आवेदन को भाषा संवाद कौशल, बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान एवं व्यवहार कुशल का प्रशिक्षण दिया गया एवं 82 हजार 880 आवेदक सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है