Saran News : रसूलपुर (एकमा). स्थानीय थाना क्षेत्र के चैनवा स्थित एनएच-531 पर अवस्थित सीता वाटिका वैंकिट रिसार्ट में इसाई मिशनरी द्वारा धर्म परिवर्तन की गतिविधियां चलाने की सूचना पर पुलिस दौड़ पड़ी और सीता वाटिका में छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस दर्जनों लोगों से पूछताछ कर इस बात की जांच कर रही थी कि क्या लोभ और दबाव के जरिये लोगों का धर्मांतरण तो नहीं कराया जा रहा. हालांकि पुलिस को देखकर कई लोग वहां से निकल गये. पुलिस को वहां कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं था, एक भी लोग धर्मांतरण की बात कहने को तैयार नहीं मिले. रिसार्ट में उपस्थित सैकड़ों लोग नशामुक्ति जागरूकता अभियान का कार्यक्रम बताया.
जिनमें अधिकांश लोग सीमावर्ती राज्य यूपी के थे. वहीं स्थानीय लोगों के पूछने पर उपस्थित कई महिलाएं व पुरूष इलाज कराने तो किसी ने धार्मिक प्रार्थना कर रोगमुक्त होने की बातें कहीं. हालांकि धर्मांतरण की शोर पर दर्जनों की संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन किसी चर्च की ओर से कराने की बात कहीं. खैर मामला जो भी हो पर इस कार्यक्रम की परमिशन भी आयोजन कर्ताओं ने नहीं ले रखी थी. वैसे पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. जांच के बाद हीं इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. हालांकि पुलिस ने छापेमारी के दौरान सचिव मानवाधिकार का बोर्ड लगाये एक वाहन के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
Also Read : Saran News : सद्भावना एक्सप्रेस से यात्री का ट्रॉली बैग व सामान की चोरी