बेंगाबाद चौक में मुख्य मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे से राहगीरों को हो रही परेशानी की खबर प्रभात खबर में 11 अगस्त को प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद पीडब्लूडी विभाग हरकत में आया. विभाग ने गड्ढों को भरने के लिए स्टोन डस्ट को गिराया गया है. इस डस्ट से तत्काल गड्ढों को भरकर चलने लायक बनाया जा रहा है. खबर प्रकाशन के बाद विभाग की सक्रियता से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. बताया जाता है कि बेंगाबाद चौक में कई स्थानों पर मुख्य मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये थे. बरसात में पानी जमा हो जाने से गड्ढे का अंदाजा वाहन चालक नहीं लगा पाते थे, जिससे गिरकर दुर्घटना के शिकार हो रहे थे. मुख्य बाजार के गड्ढे में गिरने से कई महिलाएं व बच्चे चोटिल भी हो चुके हैं. ग्रामीणों ने कई बार गड्ढे को भरने की मांग उठायी, लेकिन विभाग के अधिकारी इस मामले पर कोई पहल नहीं की. प्रभात खबर ने मामला उठाया, तो विभाग हरकत में आया और बुधवार से उक्त गड्ढों को भरने में जुट गया. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि फिलहाल डस्ट से गड्ढे भरे जा रहे हैं लेकिन इसकी स्थायी समाधान के लिए विभाग सड़क की पिचिंग करे. इससे लोगों को लंबे समय तक राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है