17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

””एक शाम शहीदों के नाम”” कार्यक्रम में देश भक्ति की दिखी झलक

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन के सौजन्य से नगर भवन में देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

लखीसराय. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन के सौजन्य से नगर भवन में देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पदाधिकारी के विलंब से आने को लेकर स्कूली बच्चों के सहभागिता को देखते हुए कार्यक्रम समय पर प्रारंभ कर दिया गया. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, उद्घोषक सुशांत कुमार मनोज मेहता, प्रधान शिक्षक रामानुज कुमार के संचालन में देश भक्ति से ओत प्रोत कुमार प्रोग्रेसिव विद्यालय द्वारा प्रस्तुत फिर भी दिल है हिंदुस्तानी के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ जो काफी देर तक चलता रहा. इस कार्यक्रम में 13 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपनी प्रस्तुति दी गयी. इसमें ज्यादातर ग्रुप नृत्य संगीत का प्रदर्शन किया गया. स्वतंत्रता दिवस को लेकर आयोजित होने वाली सांस्कातिक कार्यक्रम को टर्नअप करते हुए एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

दुल्हन की तरह सजाया गया है लखीसराय स्टेशन

लखीसराय. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर अमृत भारत योजना में चयनित लखीसराय स्टेशन प्रवेश द्वार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आकर्षक रूप से बिजली बत्ती से सजाया गया है. प्रवेश द्वार के भवन पर झील मिलाती बिजली बत्ती के बीच लखीसराय का न्यून बोर्ड काफी आकर्षक दिख रहा है. इसके साथ-साथ टिकट खिड़की आदि के पास लगे बोर्ड को भी व्यवस्थित किया गया है. लखीसराय के पुराने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बुकिंग ऑफिस के पास ही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वज फहराने का कार्यक्रम रखा गया है.

तिरंगों से पटा रहा बाजार, तिरंगे की बढ़ी मांग

लखीसराय. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांव एवं शहर के हर घर पर लहराया जायेगा तिरंगा. इसके लिए नगर परिषद एवं सदर प्रखंड के अधिकारियों द्वारा लोगों के बीच तिरंगा का वितरण भी किया है. सदर प्रखंड स्थित बीडीओ ममता प्रिया ने बताया कि हर घर तिरंगा लहराने के लिए लोगों के बीच तिरंगा झंडा दिया गया है एवं लोगों से आह्वान किया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर पर तिरंगा लगा होना चाहिए. इससे हमारे राष्ट्रभक्ति का प्रतीक माना जाता है. वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि हर घर तिरंगा लहराने के लिए वार्ड पार्षद के बीच भी तिरंगा का वितरण किया गया है. वहीं सार्वजनिक स्थल पर तिरंगा लगाया गया है. अधिकारियों के निर्देश पर चौक चौराहे स्टेशन आदि को सजाया गया है. स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाय, इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें