12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 किसानों को खेतों से मिट्टी जांच के नमूने लेने की जानकारी दी

कृषि विज्ञान केंद्र सरैया के अंतर्गत आने वाले 7 प्रखंडों में से सरैया ,पारू, साहेबगंज और मोतीपुर प्रखंड के गांव में बुधवार को केवीके प्रधान वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में प्राकृतिक खेती पर जागरूकता एवम प्रशिक्षण अभियान चलाया गया.

प्राकृतिक खेती पर जागरूकता व प्रशिक्षण अभियान चलाया गया प्रतिनिधि सरैया, कृषि विज्ञान केंद्र सरैया के अंतर्गत आने वाले 7 प्रखंडों में से सरैया ,पारू, साहेबगंज और मोतीपुर प्रखंड के गांव में बुधवार को केवीके प्रधान वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में प्राकृतिक खेती पर जागरूकता एवम प्रशिक्षण अभियान चलाया गया.अभियान के तहत 200 किसानों को खेतो से मिट्टी जांच हेतु नमूने लेने की जानकारी दी गई.मामले में केवीके प्रधान वैज्ञानिक डॉ सिंह ने कहा राजकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनाही ,साहेबगंज में कृषि वैज्ञानिक डॉ रजनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में बच्चो के साथ किसानों को जानकारी दी गई .श्री सिंह ने कहा कि मिट्टी जांच से किसानों को उनके खेतों की मृदा के स्वास्थ्य की सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी. वहीं वैज्ञानिक डॉ तरुण कुमार के द्वारा मोतीपुर प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय मंसूरपुर में कार्यक्रम का नेतृत्व किया गया .वहीं गृह वैज्ञानिक सविता कुमारी ने सरैया प्रखंड के नरगी जगदीश में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व किया.उधर कार्यक्रम सहायक मनोज कुमार ने पारू प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व किया.मौके पर तकनीकी सहायक रोहित कुमार ,सुमन कुमार सहित समेकित पोषक तत्व प्रबंधन के 9 वें बैच के सभी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें