Muzaffarpur News : मजदूर का पेड़ से लटका शव हुआ था बरामद, हत्या का आरोप प्रतिनिधि, साहेबगंज बसंतपुर चैनपुर पंचायत के विश्वंभरापुर निवासी प्रमोद पासवान के पुत्र सन्नी पासवान (22) का शव बुधवार को घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया. वह 7-8 माह पहले बेंगलुरु गये थे. वहां एक प्रतिष्ठित कंपनी में मजदूरी करते थे. मृतक के मामा चुन्नी पासवान ने बताया उसके भांजे सन्नी पासवान की मौत की सूचना कंपनी के लोगों ने 11 अगस्त की देर रात दी थी. फैक्ट्री के पीछे जंगल है. वहां कचरा फेंका जाता है. रविवार की देर शाम आठ बजे कचरा फेंकने गये एक मजदूर ने उसके भांजा का शव पेड़ से लटका देखकर मजदूरों को बताया.
इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया. बताया कि कुछ दिन पहले सन्नी पासवान की कंपनी में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. उस विवाद को लेकर सन्नी कुमार की पिटाई कर हत्या कर दी गयी. सन्नी कुमार के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. इस मामले में चुन्नी पासवान ने बंगलुरु पुलिस में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. मृतक के पिता प्रमोद पासवान जालंधर में मजदूरी करते हैं. पुत्र की मौत की सूचना पर वे बुधवार की सुबह अपने घर पहुंचे. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. सभी लोग ढांढ़स बंधाने में लगे थे. सन्नी कुमार की मौत पर मुखिया संघ के अध्यक्ष अवधेश प्रसाद गुप्ता, लोजपा (रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष सहिंद्र पासवान व जिला प्रवक्ता जितेंद्र कुमार पासवान ने शोक जताया.
Also Read : Muzaffarpur News :आधुनिक तरीके से खेती करें किसान, मोटा अनाज भी उगाएं