21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के बाद यमुना नदी में नहाने गये तीन किशोर डूबे, गयी जान

जहानाबादटेहटा थाना क्षेत्र के बागवार गांव के निकट यमुना नदी में नहाने गये तीन किशोर की डूबने से मौत हो गयी है. पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी से तीनों किशोर के शव को बरामद कर लिया है.

जहानाबाद

. टेहटा थाना क्षेत्र के बागवार गांव के निकट यमुना नदी में नहाने गये तीन किशोर की डूबने से मौत हो गयी है. पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी से तीनों किशोर के शव को बरामद कर लिया है. दरअसल तीनों बच्चे बागवार स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ते थे. स्कूल से छुट्टी होने के बाद तीनों किशोर स्कूल के दो अन्य बच्चों के साथ पास के जमुना नदी में नहाने के लिए चले गये. नदी में पानी अधिक होने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वे तीनों नदी में डूबने लगे जिसके बाद उनके साथ आये दो लड़कों ने शोर मचाया शुरू किया. हालांकि उसे समय वहां पर कोई ग्रामीण मौजूद नहीं थे. जमुना नदी का तट गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है. दोनों बच्चे भाग कर गांव पहुंचे और वहां ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये और लड़कों की खोज शुरू कर दी. इसके बावजूद उन तीनों को बचाया नहीं जा सका क्योंकि तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी निशांत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी से बच्चों की लाश ढूंढी जाने लगी. एक-एक कर तीनों बच्चों की लाश बरामद कर ली गयी. मृतकों में मीराबिगहा के मो सुब्बी का 15 वर्षीय पुत्र आदिल है. जबकि दूसरा अजीमाबाद के सिकंदर का 16 वर्षीय पुत्र रेहान बताया जा रहा है. इन दोनों की लाश पहले बरामद कर ली गई. हालांकि तीसरे किशोर की लाश ढूंढने में गोताखोरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. प्रशिक्षु डीएसपी निशांत कुमार ने बताया कि तीसरे किशोर की पहचान मुस्तकिम 14 वर्ष के रूप में गयी है. वह भी उसी स्कूल में पढ़ता था. तीनों किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें