दुमका. भाजपा महिला मोर्चा दुमका द्वारा नीतू झा के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर में आक्रोश प्रदर्शन किया. प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी, कार्यक्रम की प्रभारी गंगोत्री कुजूर, सह प्रभारी प्रो अंजुला मुर्मू, अनिता सोरेन, जिला प्रभारी शीला हेंब्रम आदि ने हेमंत सरकार को घेरते हुए बढ़ते महिला अपराध, असुरक्षा, असम्मान एवं अन्याय से उत्पन्न गंभीर चिंताजनक अव्यवस्थाओं पर आक्रोश जताया. पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा भाजपा महिलाओं के सम्मान, विकास एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है. मोदी सरकार में महिलाएं विकास एवं विकसित भारत बनाने के पथ पर तेजी से अग्रसर है. हेमंत सरकार में अपराधी व देश विरोधी ताकतें फल-फूल रहीं है. महिलाओं का आक्रोश जायज है. भाजपा एकमात्र विकल्प रह गया है. प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी ने कहा ने कहा कि हेमंत सरकार ने इस राज्य में जो तुष्टीकरण का माहौल बनाकर रखा है, इस कारण राज्य का माहौल बिगड़ गया है. साथ ही महिलाओं के साथ जिस प्रकार से अमानवीय व्यवहार हेमंत सोरेन सरकार में हो रहा है. महिलाओं के लगातार शोषण की घटनाएं घट रही है. तुष्टीकरण एवं झूठ-लूट की राजनीति में अंधा हो गयी है, जिस कारण महिलाओं के साथ हो रहे राज्य की महिलाएं अपने आप को काफी शोषित महसूस कर रही है. महिलाओं में डर का माहौल पैदा हो गया है. कार्यक्रम को डॉ अंजुला मुर्मू, सोनी हेंब्रम, नीतू झा व अमिता रक्षित ने भी संबाेधित किया. मौके पर जिला अध्यक्ष गौरव कांत, जिला महामंत्री मनोज पांडे, पवन केसरी, पूर्व जिला अध्यक्ष निवास मंडल, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, विवेकानंद राय, पिंटू शाह, मार्शल ऋषिराज टुडू, रघुनाथ दत्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है