31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग

कांग्रेस ने दिया धरना

अररिया. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. बुधवार को अररिया सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने धरना प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जफरूल हसन ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक जाकिर अनवर मौजूद थे. धरना प्रदर्शन का संचालन जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह कार्यक्रम के प्रभारी मासूम रेजा ने किया. कार्यक्रम में जिला प्रभारी प्रेम कुमार राय भी शामिल हुए. मौके पर पूर्व विधायक जाकिर अनवर ने कहा आज बिहार की बदहाली, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, भ्रटाचार से लोग परेशान हैं. हत्या व दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गयी है. बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. जाकिर अनवर ने कहा जिले में बिजली की समस्या से आम लोग परेशान हैं. बिजली विभाग के भ्रष्ट पदाधिकारी अवैध रूप से पैसा वसूलने में लगे हैं. इतना ही नहीं अररिया में जिस तरह से पुल का गिरना, पुल के बगल में अप्रोच का नहीं बनाना चर्चा में है, ये बातें आज पूरे देश के लोग देख रहे हैं. उन्होंने पुल मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषी अभियंता व भ्रष्ट संवेदक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. कहा जिला का हर प्रखंड भ्रष्टाचार की फैक्ट्री बना हुआ है. जहां बगैर पैसा दिये कोई काम होता ही नहीं है. मौके पर मासूम रेजा ने कहा देश के गरीब मजदूर किसान व छात्र परेशान हैं. केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है. मौके पर महामहिम राज्यपाल के नाम मांग पत्र की प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया. इस अवसर पर तपन तिवारी ,रघुनाथ शर्मा ,जफरूल हसन ,राजा मुखिया,तनवीर आलम ,आफताबुर रहमान,चंगेज अंसारी, महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सह कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री अफसाना हसन, मुखिया मतीन, राजू समिति के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें