23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परबत्ता प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत के दर्जनों वार्ड में घूसा बाढ़ का पानी, लोगों की बढी परेशानी

पीएचडी के दावे हो रहा है खोखला साबित, अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण की है जरूरत

पीएचडी के दावे हो रहा है खोखला साबित, अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण की है जरूरत परबत्ता. गंगा की जलस्तर में वृद्धि से परबत्ता प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत के दर्जनों वार्ड में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. गोगरी-नारायणपुर तट बंध के निचले इलाकों में बसें घरों में पानी प्रवेश कर चुका है. कबेला पंचायत के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 5, माधवपुर पंचायत के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 6, 7, 8, 12, 13, कुल्हडिया पंचायत के वार्ड संख्या 8, 9, 10, भरसो पंचायत के वार्ड संख्या 7, 8, 9, 10, दरियापुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 जोरावरपुर पंचायत के कज्ज्लवन दियारा, तेमथा करारी पंचायत के वार्ड संख्या 1,2,3, 5, सौढ उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. वैलनेस सेंटर सलारपुर के परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. इधर, जिप सदस्य जयप्रकाश यादव ने बाढ़ प्रभावित लगार के कुछ वार्ड का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीएचडी विभाग द्वारा चापाकल दुरूस्त करने की बात कही गई थी. जो बिल्कुल ही गलत है. यहां तक ही नही जहां चापाकल ठीक होना चाहिए. वहां नया चापाकल गलाने की योजना बना रहे हैं. जो लूटखसोट की योजन से इंकार नही किया जा सकता है. पीएचडी विभाग के अधिकारी को स्थल निरीक्षण करने की जरूरत है. इधर, लगार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने कहा कि वार्ड संख्या 6 ( 5 का कुछ भाग) 7, 8, 10, 9, 11, 12 में पानी फैल रहा है. चार वार्ड में स्थित जल-नल का टंकी बेस प्लेट डूब गया है. धीरे धीरे लोगों की परेशानी बढ़ रही है. सौढ़ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह ने बताया कि वार्ड संख्या 7, 8, 9, 10, 12, 13 में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. बाढ़ से डेढ़ दर्जन विद्यालय प्रभावित प्रखंड में बाढ़ से लगभग डेढ़ दर्जन विद्यालय प्रभावित हो चुके हैं. मध्य विद्यालय सौढ़, प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित भरसो, मध्य विद्यालय शिवनगर सलारपुर, प्राथमिक विद्यालय भरसो पूर्वी, कन्या प्राथमिक विद्यालय सलारपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय बिशौनी, मध्य विद्यालय बिशौनी, प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोला तेमथा, मध्य विद्यालय नयागांव गोढियासी, मध्य विद्यालय डुमड़िया खुर्द, प्राथमिक विद्यालय जागृति टोला, मध्य विद्यालय माधवपुर, मध्य विद्यालय मुरादपुर, मध्य विद्यालय विष्णुपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय माधवपुर, प्राथमिक विद्यालय माधवपुर वन, प्राथमिक विद्यालय कज्ज्लवन दियारा शामिल है. कहती हैं शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणू कुमारी ने बताया कि बाढ़ से डेढ़ दर्जन विद्यालय बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. विद्यालय खुला हुआ है. सभी शिक्षक विद्यालय जा रहे हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बच्चे को रोका गया है. विद्यालय बंद करने का निर्देश वरीय पदाधिकारी से प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें