21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा परिवार ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

भाजपा परिवार ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

खगड़िया. बुधवार को भाजपा परिवार द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया. बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने पार्टी कार्यालय में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस में भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने की. मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि भारत के लिए विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं थी. इसलिए पीएम मोदी ने हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने के लिए कहा गया है. मंत्री ने पार्टी कार्यालय के बाद राजेंद्र चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा पाठ किया. गुप्ता मार्केट परिसर में अधिवक्ता कमल कुमार के आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया. अधिवक्ता कमल कुमार के आवास पर मंत्री केदार प्रसाद से बुके व चादर भेंटकर सम्मानित किया गया. मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने कहा कि विभाजन विभीषिका दर्द भरी आवाज है उन लाखों विस्थापितों की, जिन्हें विभाजन का दंश झेलना पड़ा और अपनी मातृभूमि को छोड़कर जाना पड़ा. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष निकिता कुमारी, जिला परिषद प्रतिनिधि दीपक कुमार, कारोबारी विमल गुप्ता, ई अभिषेक कुमार, डॉ. अभिलाष, संजीव सिन्हा, ई सुनील कुमार, भाजपा महामंत्री सुनील साह, नगर अध्यक्ष अक्षय सुरी, उपाध्यक्ष नीतीश कुमार, नटवर साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें