20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News :विभाजन की त्रासदी को कभी भुलाया नहीं सकता : नित्यानंद राय

Samastipur News : वर्ष 1947 में भारत और पाकिस्तान का विभाजन तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले तत्कालीन कुछ राजनेताओं के कुटनीति का परिणाम है.

Samastipur News : वर्ष 1947 में भारत और पाकिस्तान का विभाजन तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले तत्कालीन कुछ राजनेताओं के कुटनीति का परिणाम है. अंग्रेज शुरू से ही भारत काे अपना गुलाम बना रखे थे और चाहते थे कि भारत का विभाजन हो. जबकि, तत्कालीन कुछ राजनेताओं ने विभाजन का विरोध भी किया था. इसके बाद भी विभाजन हो गया. लेकिन, इस विभाजन की त्रासदी को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उक्त बातें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने कही. वे बुधवार को भाजपा जिला कमेटी की ओर से सरकारी बस पड़ाव में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस में सभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन द्वारा भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान काे एक मुस्लिम देश के रूप में बनाया गया. लेकिन, एक तरह से वर्ष 1906 में ही मुस्लिम लीग ने इसकी बुनियाद को पक्की कर दी थी. पाकिस्तान के कायदे आजम मो अली जिन्ना धर्म के आधार पर देश का विभाजन चाहते थे. जबकि, भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु भी अंग्रेजों को अपने वश में कर रखा था. विभाजन के बाद बहुत सारे लोग पाकिस्तान छोड़कर हिंदुस्तान और हिंदुस्तान छोड़कर पाकिस्तान गये. इस दौरान मातृभूमि के लिए लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है. इससे पूर्व कई अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे. मौके पर स्थानीय विधान पार्षद डा तरुण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुमरण सिंह, रोसड़ा के विधायक वीरेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र यादव, महिला मोर्चा के गीतांजली कुमारी, प्रभात कुमार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Samastipur News : प्रदर्शनी ने ताजा करायी 1947 की यादें

समस्तीपुर: देश के विभाजन की विभीषिका की याद में समस्तीपुर स्टेशन पर देश विभाजन की विभीषिका को दर्शाती फोटो प्रदर्शनी लगाई गई. उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ मंडल के अधिकारियों तथा व्यक्तियों द्वारा भी इस फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया. मौके पर एडीआरएम आलोक झा के अलावा स्काउट्स व गाइड्स के सदस्य तथा यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे. प्रदर्शनी में विभाजन का दंश झेलने वाले लोगों के चित्र, तत्कालीन समाचार पत्रों के कतरन आदि प्रदर्शित किए गए हैं . मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि भावी पीढ़ियों, जिन्होंने देश के विभाजन की त्रासदी को नहीं देखी है, को इससे अवगत कराना इस स्मृति दिवस का मुख्य उद्देश्य है.उन्होंने आगे कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए अति आवश्यक है कि भूतकाल में राष्ट्र ने जो त्रासदी देखी है, उसे स्मरण करके पुनः संकल्प लें कि इस तरह की परिस्थितियां दुबारा नहीं आये.

Also Read : Samastipur News : शिक्षण संस्थानों में रैगिंग पर लगेगी रोक, डीएम के नेतृत्व में बनेगी जिला स्तरीय कमेटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें