बौंसी. हर घर तिरंगा अभियान व स्वतंत्रता दिवस के पूर्व बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर से स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. इसका नेतृत्व बीडीओ अमित कुमार ने किया. प्रभात फेरी प्रखंड मुख्यालय परिसर से निकलकर एसबीपी विद्या विहार विद्यालय होते हुए मुख्य मार्ग तक गयी और वापस प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर समाप्त हो गयी. इस मौके पर एसबीपी विद्या विहार के बच्चों द्वारा बैंड की धुन पर मार्च पास्ट किया गया. प्रभात फेरी में अंचलाधिकारी कुमार रवि, नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एसबीपी विद्या विहार के प्रिंसिपल अंजनी सिंह के अलावा शिक्षक उत्तम कुमार झा, मो मसीहुज्जमा, मो फैय्याज, बंटी, अदिति झा, सभी कार्यपालक सहायक, अंचल, प्रखंड एवं पंचायती राज के सभी कर्मी प्रभात फेरी में मौजूद थे. दूसरी और संत जोसेफ स्कूल, हरिमोहरा के बच्चों ने स्कूल से रैली निकाली गयी. इस रैली में स्कूल के प्राचार्य फादर जैकब टीके, सिस्टर नव्या, शिक्षक फ्रांसिस टुडू, आशीष कुमार झा, मोनू रंजन समेत अन्य ने भाग लिया. छात्रों में हेड ब्वॉय और हेड गर्ल पार्थ और अनन्या यादव के साथ-साथ हाउस कैप्टन आरव, देवराज, आदर्श और ओम कुमार ने भाग लिया. धोरैया प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह जोरों पर है. विभिन्न कार्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के अलावा अन्य जगहों पर झंडोत्तोलन के लिए साफ सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर पूर्व संध्या पर बीडीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी विद्यालय से निकलकर बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः वापस प्रखंड मुख्यालय लौट गयी. प्रभात फेरी कार्यक्रम में बीईओ आमोद कुमार सहित अन्य शामिल थे. बाराहाट प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बीडीओ गोपाल कुमार, सीओ विकास कुमार, बीपीआरओ अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गयी. सभी प्रखंड मुख्यालय से पंजवारा रोड रेलवे स्टेशन तक स्कूली छात्राओं के साथ पहुंचे. इस दौरान छात्राओं ने 15 अगस्त हर घर तिरंगा का नारा देते हुए महात्मा गांधी अमर रहे सहित कई नारे लगाये. मौके पर कस्तूरबा विद्यालय वार्डन एवं आदर्श मध्य विद्यालय भेडा मोड़ विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे. शंभुगंज प्रतिनिधि के अनुसार, जिला प्रशासन बांका के निर्देश पर बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शंभुगंज के छात्राओं द्वारा बीडीओ नीतीश कुमार एवं सीओ जुगनू रानी के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गयी. छात्राओं द्वारा आईटी भवन शंभुगंज परिसर से निकलकर शंभुगंज बाजार सहित अन्य जगहों पर लोगों को -15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस पर अपने – अपने घर पर तिरंगा फहराने को लेकर प्रेरित किया गया. छात्रों द्वारा हर घर तिरंगा फहरायेंगे- 15 अगस्त मनायेंगे सहित अन्य नारे के साथ लोगों को तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया. इस मौके पर आरओ अभय कुमार, बीपीआरओ रौनक कुमार झा, प्रधानाध्यापक रघुनंदन सिंह, पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे. वहीं शंभुगंज क्षेत्र अंतर्गत कसबा में पूर्व प्रत्याशी डॉ मृणाल शेखर के नेतृत्व में तिरंगा वितरण एवं तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष (पूर्वी) आभाष कुशवाहा ने की. इस मौके पर भाजपा नेता मृत्युंजय शर्मा, मुकेश पाठक, सोनू शर्मा, पवन झा, संतोष कुमार, राकेश झा, आशुतोष कुमार, मुकेश कुमार, पालन कुमार, पंकज यादव, मिथुन यादव आदि मौजूद थे. फुल्लीडुमर प्रतिनिधि के अनुसार, आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी. बीडीओ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय परिसर से निकाली गयी. रैली ने पूरे बाजार का भ्रमण किया. प्रभात फेरी में उच्च विद्यालय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुल्लीडुमर के दर्जनों छात्राएं शामिल थीं. इस दौरान छात्राओं ने अपने हाथ में तिरंगा लेकर आमलोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. बाद में बीडीओ व सीओ मनोज कुमार ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. मौके पर श्रम परिवर्तन पदाधिकारी मनोज प्रभाकर, प्रखंड परियोजना प्रबंधक राहुल कुमार, प्रखंड साधन सेवी अजय कुमार यादव, पंचानन पंचम व विकास मित्र तथा दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के अलावा सहायक शिक्षक-शिक्षिका आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है