– प्रभात खबर के अभियान के तहत सीआरपीएफ कैंप स्थित केंद्रीय विद्यालय में पौधारोपण मुजफ्फरपुर. सीआरपीएफ कैंप स्थित केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही प्रभात खबर की ओर से चल रहे नया पौधा-नया जीवन आओ धरती का श्रृंगार करें पौधारोपण अभियान का समापन हो गया. अभियान के अंतिम दिन प्रभात खबर की ओर से स्कूल परिसर में छायादार और फलदार पौधे लगाये गये. स्कूल की प्रधानाध्यापक मंजू देवी सिंह, शिक्षक बीके सिंह, ओम प्रकाश, अर्चना, अंजना शर्मा, अरविंद कुमार ने पौधे लगाये. प्रधानाध्यापक ने छात्र-छात्राओं को पौधों के महत्व से अवगत कराया. कहा कि धरती पर पेड़-पौधों के बिना जीवन संभव नहीं है. लगातार पेड़ों की हो रही कटाई के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो रही हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलाया. कहा कि शपथ लेते हैं कि पेड़ों की रक्षा करेंगे और दूसरे लोगों को भी पेड़ों की कटाई नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे. साथ ही एक-एक पौधा लगाएंगे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. प्रधानाध्यापक ने प्रभात खबर की ओर से चलाए गये इस अभियान की सराहना की. कहा कि प्रभात खबर ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत यह सराहनीय पहल की है. कार्यक्रम के दौरान स्कूल कैप्टन अमृत शर्मा और स्वीटी कुमारी समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है