कोलकाता में डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले का किया विरोध मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक बगैर इलाज 2200 मरीज लौट गये. कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर देशभर के डॉक्टर विरोध कर रहे हैं. यहां भी ओपीडी का उन्होंने बहिष्कार किया. सदर अस्पताल के ओपीडी में 1300 व 16 पीएचसी से 900 मरीजों का इलाज नहीं किया गया. हालांकि इमरजेंसी सेवा चालू रखी थी. चिकित्सकों ने कहा कि हड़ताल भाषा के आह्वान पर किया गया हैं. इधर डॉक्टरों में काफी गुस्सा देखा गया.कहा कि हम इस बर्बर कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं. मांग करते हैं कि अपराधियों की जल्द पहचान कर उन्हें दंडित किया जाए. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक हड़ताल करते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है