21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2024 : 2014 से लेकर 2024 तक, कुछ यूं बदलता नजर आया पीएम मोदी का साफा

Independence Day 2024 : 2014 से लेकर 2024 तक पीएम मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया है. इस दौरान उनके पहनावे की चर्चा लोग करते नजर आए. जानें इस बार कितना अलग है उनका लुक

Independence Day 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर आयोजित समारोह में सफेद कुर्ता एवं चूड़ीदार पायजामे के साथ लहरिया प्रिंट का बहुरंगी साफा पहने नजर आए जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. पीएम मोदी के बहुरंगी साफे की तारीफ यूजर कर रहे हैं. आजादी की वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व किया और लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर आसमानी रंग की बंद गला जैकेट भी पहन रखा था. प्रधानमंत्री मोदी 2014 से हर स्वतंत्रता दिवस पर रंगीन साफा पहनते रहे हैं. उन्होंने इस बार भी इस परंपरा को बरकरार रखा और केसरिया, पीले एवं हरे रंग का साफा पहने दिखे. पीएम मोदी 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर आयोजित समारोह में सफेद कुर्ता और चूड़ीदार पायजामे के साथ बहुरंगी राजस्थानी बांधनी प्रिंट का साफा पहने कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे.

इससे पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपने 10वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण में मोदी ने काले रंग की वी-नेक जैकेट पहनी थी. उनके साफे में पीले, हरे और लाल रंग मिला नजर आया था. उन्होंने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे की धारियों वाला सफेद रंग का साफा पहना था. पारंपरिक कुर्ता और चूड़ीदार पायजामे के ऊपर नीले रंग का जैकेट तथा काले रंग के जूते पहने, प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और लगातार नौवीं बार देश को संबोधित किया था.

75वें स्वतंत्रा दिवस पर मोदी ने धारीदार केसरिया साफा पहना था

इससे पहले 75वें स्वतंत्रा दिवस पर मोदी ने धारीदार केसरिया साफा पहना था. 74वें स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक लाल किले पर आयोजित समारोह में मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग का साफा पहना था. प्रधानमंत्री ने इसके साथ आधी बाजू वाला कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहना था. उन्होंने केसरिया किनारी वाला सफेद गमछा भी डाल रखा था, जिसे उन्होंने कोविड-19 से बचाव के उपायों के तहत इस्तेमाल किया.

प्रधानमंत्री ने कई रंगों से बना साफा पहना

साल 2019 में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद लाल किले से अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री ने कई रंगों से बना साफा पहना था. यह लाल किले से उनका लगातार छठा संबोधन था. पहली बार देश की कमान संभालने के बाद जब ऐतिहासिक लाल किले से प्रधानमंत्री ने पहली बार देश को 2014 में संबोधित किया था तब उन्होंने गहरे लाल और हरे रंग का जोधपुरी बंधेज साफ़ा पहना था. प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में पीले रंग का साफ़ा पहना था, जिस पर बहुरंगी धारियां थीं, जबकि 2016 में उन्होंने गुलाबी और पीले रंग का लहरिया ‘टाई एंड डाई’ साफ़ा चुना था. उन्होंने 2017 में सुनहरी धारियों वाला चटकीले लाल रंग का साफा पहना था.

Read Also : Independence Day 2024: कैसे देश 2047 तक बनेगा विकसित भारत, जानें पीएम मोदी को जनता ने क्या दिया सुझाव

पीएम मोदी ने 2018 में पहना था केसरिया साफा

पीएम मोदी ने 2018 में केसरिया साफा पहना था. गणतंत्र दिवस समारोहों में भी कच्छ के लाल बांधनी साफे से लेकर पीले राजस्थानी साफे तक, मोदी के साफे लोगों का ध्यान आकर्षित करते रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार 11वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. स्वतंत्रता दिवस पर, अपने तीसरे कार्यकाल के पहले संबोधन के साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ दिया. मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 के दौरान लाल किले की प्राचीर से 10 बार तिरंगा फहराया था.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें