Paris Olympics 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की. पीएम ने खिलाड़ियों को संबोधित किया और उनका उत्साह बढ़ाया.
Paris Olympics 2024: खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को दिया गिफ्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओलंपिक खिलाड़ियों ने कई गिफ्ट भी दिये. निशानेबाज मनु भाकर ने पीएम मोदी को अपनी पिस्टल सौंपी. तो हॉकी खिलाड़ी और गोलकीपर श्रीजेश ने पीएम को अपनी जर्सी भेंट की. हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पीएम मोदी को पूरी टीम की ओर से हॉकी स्टिक तोहफे में दी.
नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट का हो रहा इंतजार
जैविलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट अभी पेरिस ओलंपिक के बाद भारत नहीं लौटे हैं. दोनों ही स्टार खिलाड़ियों का देश में इंतजार किया जा रहा है. टोक्यो के गोल्ड मेडलिस्ट और पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा फिलहाल जर्मनी में हैं, जहां उनकी सर्जरी होनी है.
Also Read: Independence Day 2024: कैसे 2047 तक बनेगा विकसित भारत, जानें पीएम मोदी को जनता ने क्या दिया सुझाव
भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तैयारी कर रहा है : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भारत के संकल्प को कहा कि देश इस खेल महाकुंभ के आयोजन के लिए तैयारी कर रहा है.मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के दौरान वहां उपस्थित ओलंपिक विजेताओं का उल्लेख किया. मोदी ने कहा, साथियों, हिंदुस्तान का सपना है कि 2036 में जो ओलंपिक हों, वह हिंदुस्तान की धरती पर हों. उसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं.