Aaj ka Panchang 16 August 2024: आज 16 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार है. पंचांग के अनुसार, आज सावन मास की एकादशी तिथि है. सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 16 अगस्त को सुबह 09 बजकर 39 मिनट तक है, इसके बाद द्वादशी तिथि शुरू हो जाएगी. सावन मास की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी का व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है, इस शुभ अवसर पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु संग मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जा रही है. पुत्रदा एकादशी पर दुर्लभ शिववास योग है.
- 16 अगस्त 2024 शुक्रवार
- श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी प्रातः -09:39 उपरांत द्वादशी तिथि
- श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
- सूर्योदय-05:23
- सूर्यास्त-06:23
- सूर्योदय कालीन नक्षत्र- मूल उपरांत पुर्वाषाढा , योग – विष्कुम्भ ,करण -भ ,
- सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- कर्क , चंद्रमा- धनु , मंगल-वृष , बुध- कर्क , गुरु-वृष ,शुक्र-
- सिंह ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
- Also Read: Sawan Putrada Ekadashi 2024: पुत्रदा एकादशी व्रत की पूजा का शुभ समय कब है? जानें पूजा विधि-दान सामग्री, पारण टाइम और आरती
- चौघड़िया शुक्रवार
- प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर
- प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ
- प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत
- प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल
- दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ
- दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग
- दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग
- शामः 04:30 से 06:00 बजे तक चर
उपाय
भगवान गणपति की उपासना करें। साथ ही गोशाला में हरे चारे का दान करें।
आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥
खरीदारी के लिए शुभ समय
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक
राहु काल: प्रातः10:30 से दोपहर 12:00 तक
दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम
।।अथ राशि फलम्।