13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Arvind Kejriwal Birthday: जेल में बंद दिल्ली के CM केजरीवाल का जन्मदिन आज

Arvind Kejriwal Birthday: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी ने 'एक्स' पर लिखा कि तानाशाही से लड़ते हुए लाखों लोगों के भविष्य को संवारने वाले अरविंद जी आज झूठे केस में जेल में बंद है।

Arvind Kejriwal Birthday News: आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन है. इस मौके पर आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सीएम अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं दी हैं. आतिशी ने एक्स पर लिखा, “आज आधुनिक भारत के क्रांतिवीर अरविंद केजरीवाल जी का जन्मदिन है, जिसनें अपने गवर्नेंस मॉडल से दिल्ली की दशा-दिशा बदल दी। अपनी ईमानदारी की राजनीति से दिल्ली के लोगों को नई उम्मीद दी। तानाशाही से लड़ते हुए लाखों लोगों के भविष्य को संवारने वाले अरविंद जी आज झूठे केस में जेल में बंद है। लेकिन सच्चाई की जीत होगी, दिल्लीवालों के चहेते मुख्यमंत्री बाहर आयेंगे.”

Also Read: ISRO ने रचा इतिहास, SSLV-D3 रॉकेट से लॉन्च किया EOS-8 सैटेलाइट

मनीष सिसोदिया ने लिखा- जेल में बंद केजरीवाल के रूप में लोकतंत्र

सोशल मीडिया साइट एक्स पर मनीष सिसोदिया लिखते हैं, “देश में चल रही तानाशाही के खिलाफ सबसे कठिन लड़ाई लड़ने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री, मेरे परम् प्रिय मित्र और राजनैतिक गुरु अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. हमें गर्व है कि हम एक ऐसे देशभक्त और क्रांतिकारी नेता के सिपाही हैं जिसने तानाशाह के सामने घुटने टेकने के बजाय जेल जाना चुना. अरविंद केजरीवाल के रूप में आज देश का लोकतंत्र जेल में कैद हैं.”

अरविंद केजरीवाल: एक संक्षिप्त परिचय

अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को सिवानी, हरियाणा में हुआ था. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल होने के बाद, केजरीवाल ने अपनी सेवाओं के दौरान सामाजिक और भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने भारत की राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की स्थापना की और 2013 में दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार कार्यभार संभाला.

Also Read: Death anniversary of Atal Bihari Vajpayee: अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि: एक राष्ट्र नायक की याद में

अरविंद केजरीवाल की मुख्य उपलब्धियां और योगदान 

भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन: अरविंद केजरीवाल ने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भारत में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का नेतृत्व किया. अन्ना हजारे के नेतृत्व में जन लोकपाल बिल के समर्थन में चलाए गए आंदोलन में उनकी प्रमुख भूमिका रही, जिसने राजनीति में उनकी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई.

आम आदमी पार्टी की स्थापना: 2012 में, केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) की स्थापना की. उनकी पार्टी ने 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में अप्रत्याशित जीत दर्ज की और केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया.

सामाजिक कल्याण योजनाएं: केजरीवाल के नेतृत्व में, दिल्ली सरकार ने कई महत्वपूर्ण सामाजिक योजनाएँ लागू की हैं, जिनमें मुफ्त पानी और बिजली सब्सिडी, मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना, और स्कूल शिक्षा सुधार शामिल हैं. उनके प्रयासों ने दिल्ली के सामाजिक और शैक्षणिक ढाँचे में महत्वपूर्ण सुधार लाए हैं.

स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार: दिल्ली सरकार के तहत स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रमुख पहल की गई हैं. मोहल्ला क्लीनिकों के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को बेहतर बनाया गया, और स्कूलों में बुनियादी ढाँचे के सुधार के साथ-साथ नई शिक्षा योजनाओं को लागू किया गया.

जेल में क्यों बंद है अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 10 मई को अरविंद केजरीवाल को बेल दी गई. 2 जून को केजरीवाल ने वापस तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था. अरविंद केजरीवाल अभी भी दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही बंद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें