21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में डॉक्टर की हत्या के विरोध में IGIMS के डॉक्टर्स ने किया प्रदर्शन, इमरजेंसी सेवा भी किया बंद

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और उसके बाद हत्या के विरोध में IGIMS के डोक्टरों ने किया प्रदर्शन , इमरजेंसी सेवा भी किया बंद.

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और उसके बाद हत्या के विरोध में IGIMS के डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया, मेन गेट को बंद कर बेली रोड को जाम कर दिया. डॉक्टरों प्रदर्शन के साथ जमकर नारेबाजी भी की.

IGIMS के डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन

कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और उसके बाद हत्या कर दी गई.जिसके विरोध में पूरे देश के जूनियर डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इसके लिए हड़ताल करने का ऐलान किया है.ऐसे में पटना नालंदा और इंदिरा गाँधी मेडिकल इंस्टिट्यूट समेत बिहार के कई कई अस्पतालों में OPD सुविधाओं के साथ इमरजेंसी सेवाओं को भी बंद कर दिया गया.

इमरजेंसी सेवाओं को भी किया बंद

अभी तक पटना के IGIMS में सिर्फ OPD सेवाएं बंद थी लेकिन आज शुक्रवार को संसथान के डॉक्टर्स ने इमरजेंसी सेवाओं को बंद कर दिया. और मेन गेट को बंद करके जोरदार प्रदर्शन किया गया.संस्थान के सामने बेली रोड को जाम कर नारेबाजी की गई. वी वांट जस्टिस के नारे लगाये गए. जिसकी वजह से मरीजों और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

एसोसिएशन के साथ की जा रही मीटिंग

IGIMS के अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर्स एसोसिएशन ने लिखित में दिया था की इमरजेंसी सेवाएं बंद नही की जाएंगी. लेकिन आज कुछ जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा बंद करवा दिया. डॉक्टरों से बात करने के लिए एसोसिएशन के साथ मीटिंग की जा रही है. फ़िलहाल IGIMS में इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी गई हैं 

यह भी पढ़ें : सुपौल में घर के बाहर बैठे मछली ब्यवसायी की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

पटना मेडिकल कॉलेज में भी इमरजेंसी सेवा बंद जैसे हालात

पटना मेडिकल कॉलेज में OPD सेवाएँ बंद पड़ी हैं.पर्ची काउंटर से पर्ची नहीं कट रही है. जिसकी वजह से मरीज और उनके परिजनों को समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है. इमरजेंसी वार्ड की तरफ किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है. इमरजेंसी और OPD का पर्ची वाला काउंटर बंद कर दिया गया है. जिसकी वजह से PMCH में भी इमरजेंसी सेवा बंद हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें